शहडोल। ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, आज के लकी राशिफल में जिन 3 राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं, उनमें मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि शामिल हैं. इन राशियों में से 6 से 8 अप्रैल के बीच किसी के लिए शानदार समय रहेगा तो किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्या कहता है आज का लकी राशिफल, जानिए.
मकर राशि: 6 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच मकर राशि वाले जातकों का समय अति उत्तम रहने वाला है. धार्मिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी. बड़ों व गुरुजन का आशीर्वाद आपके और आपके परिवार पर बना रहेगा. धनधान्य की कोई कमी नहीं होगी. व्यापारी वर्ग व छात्रगण भगवान विष्णु की पूजा करें. मस्तक में पीला चंदन धारण करें और पीली वस्तुओं का गरीबों को दान करें, जिससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को 6 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पीली और सफेद वस्तुओं का दान करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा और सारी परेशानियों से निजात मिलेगी. भगवान पर आस्था बनाए रखें, सभी कार्य अवश्य पूर्ण होंगे. व्यापारी वर्ग सफेद वस्तुओं का दान गरीबों को दें ताकि मां भगवती की कृपा बनी रहे.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
मीन राशि: 6 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच मीन राशि वाले जातकों के लिए समय उत्साहवर्धन करने वाला है. परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा. एक दूसरे के प्रति प्रेम के भाव बने रहेंगे. महिलाएं शाम के समय पूजा स्थल पर घी का दीपक अवश्य जलाएं ताकि माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और धन-धान्य की भी कोई कमी महसूस न हो. व्यापारी वर्ग वाणी में मधुरता का भाव रखें ताकि आसपास का वातावरण आपसी प्रेम और सौहार्द से भरा रहे.