शहडोल। जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से जिले में कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसमें कोरोना के पांच मरीज एक साथ फिर से मिले हैं. यह पांचों ही मरीज दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क वाले है. जिसके बाद से लोगों में खौफ बढ़ गया है, क्योंकि जिले में एक साथ पहली बार 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं वो भी सभी दूसरे मरीजों के संपर्क के हैं, अबतक जिले में ऐसे मरीज नहीं मिल रहे थे.
मुख्यालय में मिले 3 नए मरीज
जिले में आज मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला मुख्यालय के 3 नए कोरोना मरीज शामिल हैं, जिसमें अभी कुछ दिन पहले ही शंकर टॉकीज के एक मां- बेटे कोरोना पॉजिटिव मिले थे. ये लोग कुछ दिन पहले ही जबलपुर से आए थे और जब इनके संपर्क की लिस्ट बनी तो उसमें शंकर टॉकीज के पास मिले कोरोना मरीज की पत्नी और पिता भी पॉजिटिव मिले हैं, इसके अलावा शंकर टॉकीज के पास मिले कोरोना मरीज के संपर्क में एक बैंक मैनेजर भी शामिल थे और उनका भी टेस्ट किया गया था, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से और हड़कंप मच गया है क्योंकि बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर की कांटेक्ट लिस्ट में ज्यादा लोग आ सकते हैं. हालांकि अभी कांटेक्ट लिस्ट बनाई जा रही है. इसके अलावा आज ही जिले के अमलाई में भी 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,
देखा जाए तो जिला मुख्यालय में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिले में एक साथ इतने मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जहां-जहां मरीज आज मिले हैं वो एरिया पहले ही कंटेनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया गया था और अब जिले में कोरोना के टोटल केस की संख्या 35 हो गई है. जिसमें एक्टिव केस 13 हैं, जबकि 22 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. गौरतलब है कि कोरोना के जिस तरह से मरीज मिल रहे हैं उसे देखते हुए अब लोगों को और ज्यादा सजग रहने की जरूरत है. अ