शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को एक बार फिर एक साथ 41 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वहीं 13 मरीज ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बुधवार को शहडोल जिले में एक बार फिर से 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और केवल 13 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति काफी चिंताजनक है, हर दिन एक्टिव केस की संख्या बढ़ रही है. जिसके कारण हड़कंप मचा हुआ है. बढ़ रही संख्या के कारण लोगों में भी डर का माहौल है. लेकिन कोरोना का कहर रुक ही नहीं रहा है. अगस्त महीनें में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ी है. अब सितंबर में भी वहीं हाल है.
जिले में बुधवार को 361 नए कोरोना सैंपल लिए गए तो वहीं बुधवार को आई रिपोर्ट में 41 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बता दें जिले में अब तक 13,902 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें अब तक 711 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. और 427 ने कोरोना से जंग जीत ली और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीं बुधवार को भी 13 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 279 है.
वहीं अबतक 5 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में अब तक 424 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया बनाए गए थे. जिसमें से 228 मुक्त कर दिए गए हैं और 196 अभी भी बाकी है.
शहडोल जिले में आम आदमी ही नहीं बल्कि अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अभी हाल ही में शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं जिन का इलाज चल रहा है.