सिवनी। जिले के शहरी इलाके में धार्मिक स्थल चर्च और विद्यालयों के निकट नगर का प्रमुख चौराहा कचहरी चौक में शराब दुकान के आने से आमजन मानस में भारी आक्रोश उमड़ा है और निरंतर शराब दुकान का विरोध अपने अपने स्तर से किया जा रहा है. इसी सिलसिले में यूथ विंग समर्पण युवा संगठन ने जिला आबकारी अधिकारी बीआर वैध को ज्ञापन सौंपकर अपनी बात को रखा. साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अपर सचिव आबकारी विभाग मध्यप्रदेश शासन को भी लगातार मेल भेजे जा रहे हैं.
पहले भी सौंपा था ज्ञापन
कुछ दिन पहले भी इस मामले के खिलाफ यूथ विंग समर्पण युवा संगठन ने अपनी आवाज को उठाते हुए शराब दुकान के विरोध में जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा था और निरंतर संगठन के माध्यम से सोशल मीडिया में लगातार शराब दुकान का विरोध किया जा रहा है. वहीं अब सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा भी इस मुहिम में संगठन के कार्य की सराहना करते हुए पूरा सहयोग दिया गया.
विधायक और आबकारी अधिकारी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
वहीं विधायक और आबकारी अधिकारी के बीच शराब की दुकान हटाने को लेकर खुलेआम चर्चा हुई, जिस दौरान जहां एक ओर विधायक ने आबकारी अधिकारी पर दुकान नहीं हटाने के पीछे ठेकेदार को फायदा पहुंचाने की बात कहीं तो वहीं दूसरी ओर आबकारी अधिकारी ने विधायक की मांग को पर्सनल हित बताया. जिसको लेकर जनता के लगातार विरोध करने और विधायक से भी निरंतर शिकायत की जा रही थी .
विधायक ने की दुकान हटाने की मांग
जिसके बाद जनता के हित में विधायक मौके पर नपाई का टेप लेकर पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ चर्च से दुकान के बीच की दूरी को नापा जो 37 मीटर पाई गई. जबकि नियमानुसार 50 मीटर की दूरी होना चाहिए. जिसके बाद तत्काल जिला कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी को शिकायत की गई. साथ ही विधायक ने जल्द से जल्द दुकान हटाने की मांग की हैं. वहीं यूथ विंग समर्पण युवा संगठन सिवनी के सदस्यों ने विधायक को धन्यवाद प्रेषित किया और संगठन द्वारा जनहित के कार्यों में विधायक से आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा जताई गई है.