सिवनी। वन भूमि से कब्जा हटाने से नाराज महिलाएं धूमा रेंज ऑफिस का घेराव करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों की चप्पलों से पिटाई कर दी. महिलाओं ने वन कर्मियों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है. घेराव करने पहुंची महिलाओं को वन कर्मियों ने रोकने की कोशिश की. लेकिन महिलाओं का गुस्सा फुट पड़ा और वनकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी.
वन कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक मोहगांव सलैया के सहित लगभग 4 गांव के लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर विगत 30 सालों से निवास कर रहे थे. जिनकी झोपड़ियां वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा तोड़ी गई थी. जिससे आक्रोशित होकर सभी ग्रामीणों ने रेंज ऑफिस धूमा का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि वन भूमि से कब्जा हटाने गये वन कर्मियों ने महिलाओं से अभद्रता की और उनके घर तोड़ दिए. मामला बढ़ता देख धूमा पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.