ETV Bharat / state

जिला पंचायत गेट के सामने कौन कर रहा टोना-टोटका, खौफ में है पूरा स्टाफ - सिवनी न्यूज

सिवनी में जिला पंचायत कार्यालय परिसर में विगत चार दिनों से टोने-टोटके का खेल चल रहा है. जिसके चलते वहां कार्यरत अधिकारी के साथ ही चौकीदार भी काफी डरा हुआ है.

Witchcraft happening in front of District Panchayat Gate in Seoni
जिला पंचायत गेट के सामने हो रहे टोने- टोटके
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:31 PM IST

सिवनी। जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर बीझावाड़ा स्थित जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पिछले चार दिनों से टोना-टोटके का खेल चल रहा है. जहां अलग-अलग दिन गेट व प्रवेश द्वार के पास सिंदूर, काली मटकी, हड्डियां, नीबू, अंडे और दीये रखे हुए कर्मचारियों को दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्यादा कार्यालय में सोने वाला चौकीदार डरा हुआ है. इसके अलावा अन्य शाखाओं में पदस्थ कर्मचारी पढ़े-लिखे होने के बावजूद डरे हुए हैं.

जिला पंचायत गेट के सामने हो रहे टोने- टोटके

चार दिनों से चल रहे इस खेल में अज्ञात लोगों ने सबसे पहले एनआरएलएम कार्यालय के सामने सफेद चौकोर बनाकर उसके अंदर काला घेरा बनाकर दीया रखा. इसके बाद जिला पंचायत के पिछले दरवाजे के पास मुर्गी के तीन अंडे, एक नीबू, हड्डी, तीन दिए रखे मिले, जिसमें सिंदूर लगा हुआ था. ऐसा लग रहा है कि दीये रात में जलाए गए हैं. इसके बाद कार्यालय के सेकेंड नंबर के गेट के पास सिंदूर लगी हुई काली हांडी पाई गई. जिन्हें जिला पंचायत के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के माध्यम से बाहर फिंकवाया.

जिला पंचायत कार्यालय चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में है, सामने दो गेट व बाउंड्रीवाल है. पीछे तार की फेसिंग है. इसके बावजूद कार्यालय परिसर में घुसकर इस तरह टोना-टोटका कर लोगों को डराने से साफतौर पर कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

सिवनी। जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर बीझावाड़ा स्थित जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पिछले चार दिनों से टोना-टोटके का खेल चल रहा है. जहां अलग-अलग दिन गेट व प्रवेश द्वार के पास सिंदूर, काली मटकी, हड्डियां, नीबू, अंडे और दीये रखे हुए कर्मचारियों को दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्यादा कार्यालय में सोने वाला चौकीदार डरा हुआ है. इसके अलावा अन्य शाखाओं में पदस्थ कर्मचारी पढ़े-लिखे होने के बावजूद डरे हुए हैं.

जिला पंचायत गेट के सामने हो रहे टोने- टोटके

चार दिनों से चल रहे इस खेल में अज्ञात लोगों ने सबसे पहले एनआरएलएम कार्यालय के सामने सफेद चौकोर बनाकर उसके अंदर काला घेरा बनाकर दीया रखा. इसके बाद जिला पंचायत के पिछले दरवाजे के पास मुर्गी के तीन अंडे, एक नीबू, हड्डी, तीन दिए रखे मिले, जिसमें सिंदूर लगा हुआ था. ऐसा लग रहा है कि दीये रात में जलाए गए हैं. इसके बाद कार्यालय के सेकेंड नंबर के गेट के पास सिंदूर लगी हुई काली हांडी पाई गई. जिन्हें जिला पंचायत के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के माध्यम से बाहर फिंकवाया.

जिला पंचायत कार्यालय चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में है, सामने दो गेट व बाउंड्रीवाल है. पीछे तार की फेसिंग है. इसके बावजूद कार्यालय परिसर में घुसकर इस तरह टोना-टोटका कर लोगों को डराने से साफतौर पर कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

Intro:जिला पंचायत गेट के सामने हो रहे टोने- टोटके,,
चार दिन से अलग-अलग क्षेत्र में टोटकाBody:सिवनी:-
मुख्यालय से 5 किमी दूर बींझावाड़ा स्थित जिला पंचायत कार्यालय परिसर में विगत चार दिनो से टोना-टोटके का खेल चल रहा है। जहाँ अलग अलग दिन गेट व प्रवेश द्वार के पास सिंदूर, काली मटकी, हड्डियां, नीबू, अंडे और दीये रखे हुए कर्मचारियों को दिखाई दे रहे हैं। परेशान करने के उद्देश्य से या फिर अन्य प्रयोजन से टोना-टोटका किया जा रहा है यह कहा नहीं जा सकता लेकिन टोना-टोटका को देखते हुए जिला पंचायत कार्यालय के कुछ कर्मचारी डरे और सहमे हुए हैं। खासकर महिला कर्मचारी ज्यादा डरी हुई हैं।
चार दिनों से चल रहे इस खेल में अज्ञात लोगों द्वारा सबसे पहले एनआरएलएम कार्यालय के सामने सफेद चौकोर बनाकर उसके अंदर काला घेरा बनाकर दीया रखा। इसके बाद जिला पंचायत के पिछले दरवाजे के पास मुर्गी के तीन अंड़े, एक नीबू, हड्डी, तीन दिए पाए गए जिसमें सिंदूर लगा हुआ है और ऐसा प्रतित होता है कि दीये रात में जलाए गए हैं। इसके बाद कार्यालय के सेकेंड नंबर के गेट के पास सिंदुर लगी हुई काली हंडी पाई गई। जिन्हें जिला पंचायत के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के माध्यम से बाहर फिकवा दी गई है।
चार दिनों से चल रहे टोटके के इस खेल को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के कर्मचारी डरे और सहमे हुए हैं। टोटके की ही चर्चाएं चल रही है। सबसे ज्यादा कार्यालय में सोने वाला चौकीदार डरा हुआ है। इसके अलावा अन्य शाखाओं में पदस्थ कर्मचारी पढ़े लिखे होने के बावजूद डरे हुए हैं।

जिला पंचायत कार्यालय चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में है। सामने दो गेट व बाउंड्रीवाल है। पीछे तार की फैसिंग है इसके बावजूद कार्यालय परिसर में घुसकर इस तरह टोना-टोटका कर लोगों को डराने से साफतौर पर कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। Conclusion:जिला पंचायत सीईओ सुनील कुमार दुबे को इस मामले को लेकर गंभीरता बरतते हुए इसकी पतासाजी व क्षेत्र में आधी रात को पुलिस गस्त भी करवानी चाहिए ताकि असामाजिक लोग किसी तरह की घटनाऐं को अंजाम न दे सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.