सिवनी। कोरोना वायरस के चलते सिवनी जिले में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बावजूद करीब नौ लोग एक साथ जंगली सूअर का शिकार करने निकल गए. मुखबिर की सूचना पर लखनादौन वन विभाग की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर एक आरोपी को करछुआई के जंगल से गिरफ्तार किया. वहीं नौ में से आठ आरोपी टीम को देखते ही भागने में कामयाब हुए.
लखनादौन वन विभाग की टीम ने आरोपी के साथ जंगली सूअर को एक लकड़ी से चारों पैरों को बांधकर ले जाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जंगली सूअर को लखनादौन शव परीक्षण के लिए लाया गया. पकड़े गए आरोपी रामचंद्र को लखनादौन सिविल हॉस्पिटल में एमएलसी करा कर वन अधिनियम की सभी धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है.