सिवनी। गर्मी आते ही गांवों में पानी की समस्या सामने आने लगी है. ग्राम पंचायत डाला के लोग सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, यहां पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है क्योंकि पाइप लाइन दुरुस्त नहीं है.
ग्रामीणों का कहना है कि सचिव प्रमोद चंद्रा और सरपंच सुम्मा कुमरे के द्वारा की जा रही लापरवाही से ग्रामवासियों को पीने के पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है. दरअसल, नल की पाइप लाइन की बाल ना होने के कारण पानी का स्टोरेज नहीं हो पा रहा है. लोगों को आठ-आठ दिन उसी पानी को पीना पड़ता है, जिसे ग्रामीण गंदे कपड़े पाइप में फंसाकर रोककर रखते हैं, ऐसे में बीमारी होने का डर भी गांव में बना हुआ है.
पानी की समस्या के साथ ही बिजली की खुली वायरिंग भी किसी बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे रही है. ग्रामीण सरपंच और सचिव इन समस्याओं की शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन उन्हें अनसुना किया जा रहा है.