ETV Bharat / state

सड़क के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - पीपरदौन गांव

सिवनी के पीपरदौन गांव के लोग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव को शहर तक जोड़ने के लिए सड़क की मांग कर रहे हैं. फिलहाल में जो सड़क है वह जर्जर हो चुकी है.

परेशान हो रहे ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 6:18 PM IST

सिवनी। जिले में जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते कई गांवों में लोगों को सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों को शहर तक पहुंचने के लिए जंगलों के रास्ते आना पड़ता है. ऐसा ही हाल केवलारी विधानसभा के पीपरदौन गांव के लोगों का है.

सिवनी में सड़क के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण


गांव से उगली उप तहसील मुख्यालय को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जोड़ा गया है. उगली उप तहसील तक इस गांव की दूरी 30 किलोमीटर है. उगली से केवलारी तक की दूरी 25 किलोमीटर और केवलारी से सिवनी तक की दूरी 50 किलोमीटर है. इसलिए ग्रामीण तहसील और जिला मुख्यालय जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग नहीं करके पीपरदौन और छुई तक 12 किलोमीटर के दुर्गम मार्ग का उपयोग कर सिवनी-मंडला राजकीय राजमार्ग पर स्थित छुई आते हैं.

ग्रामीणों की मांग है कि पीपरदौन और छुई के बीच 12 किलोमीटर के इस रास्ते पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनवाई जाए. मामले पर वन मंडल अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत और जिला पंचायत इस मामले पर विभाग को प्रस्ताव बनाकर पहुंचाता है, तो रोड निर्माण के लिए निरीक्षण करवाया जाएगा. वहीं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाकर प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क निर्माण का आश्वासन दिया.

सिवनी। जिले में जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते कई गांवों में लोगों को सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों को शहर तक पहुंचने के लिए जंगलों के रास्ते आना पड़ता है. ऐसा ही हाल केवलारी विधानसभा के पीपरदौन गांव के लोगों का है.

सिवनी में सड़क के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण


गांव से उगली उप तहसील मुख्यालय को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जोड़ा गया है. उगली उप तहसील तक इस गांव की दूरी 30 किलोमीटर है. उगली से केवलारी तक की दूरी 25 किलोमीटर और केवलारी से सिवनी तक की दूरी 50 किलोमीटर है. इसलिए ग्रामीण तहसील और जिला मुख्यालय जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग नहीं करके पीपरदौन और छुई तक 12 किलोमीटर के दुर्गम मार्ग का उपयोग कर सिवनी-मंडला राजकीय राजमार्ग पर स्थित छुई आते हैं.

ग्रामीणों की मांग है कि पीपरदौन और छुई के बीच 12 किलोमीटर के इस रास्ते पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनवाई जाए. मामले पर वन मंडल अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत और जिला पंचायत इस मामले पर विभाग को प्रस्ताव बनाकर पहुंचाता है, तो रोड निर्माण के लिए निरीक्षण करवाया जाएगा. वहीं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाकर प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क निर्माण का आश्वासन दिया.

Intro:जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते रोड जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते ग्रामीणBody:सिवनी:-
जहाँ एक ओर आज भारत चांद तक पहुंच गया हैं ऒर विकास के नए नए मुकाम हासिल कर रहा है वही दुसरी ओर प्रदेश के कई गांव ऐसे हैं जहां पर सुविधाओं का अभाव हैं।

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कई गांव ऐसे है जहां के निवासियों को शहर तक पहुंचने के लिए जंगलों के रास्ते आना पड़ता है प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से गांव को शहर तक जोड़ने की योजना सफल होती तो दिखती है वरन आज भी जिले के ऐसे गांव हैं जहां पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा,, शिक्षा या अन्य कार्यों के लिए जंगल से होकर शहर तक आना होता है जंगली रास्ते पर कच्ची पगडंडी के सहारे शहर तक आया जाता है ऐसा नहीं कि इस गांव में रोड नहीं है पर यह रोड इतनी लंबी है कि जहां से आना जाना संभव नहीं।

वीओ 1- मामला जिले की केवलारी विधानसभा के उगली विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रतनपुर का है। रतनपुर पंचायत के पीपरदौन गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से उगली उपतहसील मुख्यालय को जोड़ा गया है उगली उपतहसील तक इन गांव की दूरी 30 किलोमीटर है उगली से केवलारी तक की दूरी 25 किलोमीटर तथा केवलारी से सिवनी तक की दूरी 50 किलोमीटर है। इसलिए यह ग्रामीण शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं के लिए तहसील व जिला मुख्यालय जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग नहीं करते वह इसके लिए पीपरदौन और जाम( छुई ) तक 12 किलोमीटर के दुर्गम मार्ग का उपयोग कर सिवनी-मंडला राजकीय राजमार्ग पर स्थित छुई आते हैं जो सिवनी और केवलारी के बिल्कुल मध्य में स्थित है तथा यहां शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के साधन उपलब्ध है। ग्रामीण चाहते हैं कि पीपरदौन और छुई(जाम) के बीच 12 किलोमीटर के इस दुर्गम वन मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना बनवाई जाए जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा बेहतर शिक्षा और बेहतर संचार माध्यम उपलब्ध हो सके इस पूरे मामले पर हमारी टीम ने वन मंडल अधिकारी से चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत व जिला पंचायत इस मामले पर विभाग को प्रस्ताव बनाकर पहुंचाता है तो रोड निर्माण के लिए निरीक्षण करवाया जाएगा।वही दूसरी और जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाकर प्रधानमंत्री योजना के तहत रोड निर्माण करवाने की बात कही है

बाइट
1- श्याम बट्टी शिक्षक (चश्मा वाले)
2- पंचम सिंह अड़माचे सरपंच (सफेद गमछा)
3- रामसिंह ग्रामीण (लाल गमछा)
4- प्रवीण सिंह कलेक्टर सिवनीConclusion:
Last Updated : Oct 29, 2019, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.