ETV Bharat / state

गाय की आंख में था कैंसर ट्यूमर, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाला

सिवनी के पशु चिकित्सालयों में सुविधाओं से वंचित पशुओं को अब शासन की योजना के तहत मोबाइल वैन से गांव-गांव जाकर इलाज कर पशुधन सुरक्षा की जा रही है.

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 1:23 PM IST

गाय की आंख के कैंसर ट्यूमर को ऑपरेशन कर निकाला

सिवनी। केवलारी में मोबाइल वैन से गांव-गांव जाकर पशुओं का इलाज कर पशुधन सुरक्षा की जा रही है. लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त गाय की आंख के अंदर कैंसर टयूमर था जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया.

गाय की आंख के कैंसर ट्यूमर को ऑपरेशन कर निकाला

केवलारी पशु चिकित्सालय के डॅाक्टर राजेश चेडगे ने बताया कि मलारी गांव से पशु पालक राजाराम यादव अपनी गाय लेकर आए, जो कि लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त थी. जांच में आंख के अंदर कैंसर ट्यूमर पाया गया जिसे ऑपरेशन करके निकाला गया है.

क्षेत्र में कई सालों से सही इलाज न मिल पाने से बीमारियों से परेशान पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब शासन की योजना के चलते पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

सिवनी। केवलारी में मोबाइल वैन से गांव-गांव जाकर पशुओं का इलाज कर पशुधन सुरक्षा की जा रही है. लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त गाय की आंख के अंदर कैंसर टयूमर था जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया.

गाय की आंख के कैंसर ट्यूमर को ऑपरेशन कर निकाला

केवलारी पशु चिकित्सालय के डॅाक्टर राजेश चेडगे ने बताया कि मलारी गांव से पशु पालक राजाराम यादव अपनी गाय लेकर आए, जो कि लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त थी. जांच में आंख के अंदर कैंसर ट्यूमर पाया गया जिसे ऑपरेशन करके निकाला गया है.

क्षेत्र में कई सालों से सही इलाज न मिल पाने से बीमारियों से परेशान पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब शासन की योजना के चलते पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

Intro:पशुओं को दिला रहे जानलेवा बीमारियों से छुटकारा

Body:
सिवनी :- जिले की तहसील केवलारी में विगत कई वर्षों से पशु चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित पशुओं को अब जीवनदान मिलना शुरू हो गया है।
केवलारी पशु चिकित्सालय में पदस्थ डाॅ.राजेश चेडगे ने बताया कि आज ग्राम मलारी से पशु पालक राजाराम यादव ने अपनी गाय लेकर आया । जो लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त थी। जाॅच उपरांत आंख के अंदर केंसर ट्यूमर पाया गया । जिसे आपरेशन करके निकाला गया ।

क्षेत्र में कई वर्षों से सही इलाज न मिल पाने के कारण बीमारियों से परेशान पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही थी । परंतु अब वर्तमान में शासन की योजनानुसार मोबाइल वेन से गांव गांव जाकर पशुओ का इलाज कर पशुधन सुरक्षा की जा रही है ।

वाइट --डॉ राजेश चेडगे पशु चिकित्सक केवलारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.