सिवनी। केवलारी में मोबाइल वैन से गांव-गांव जाकर पशुओं का इलाज कर पशुधन सुरक्षा की जा रही है. लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त गाय की आंख के अंदर कैंसर टयूमर था जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया.
केवलारी पशु चिकित्सालय के डॅाक्टर राजेश चेडगे ने बताया कि मलारी गांव से पशु पालक राजाराम यादव अपनी गाय लेकर आए, जो कि लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त थी. जांच में आंख के अंदर कैंसर ट्यूमर पाया गया जिसे ऑपरेशन करके निकाला गया है.
क्षेत्र में कई सालों से सही इलाज न मिल पाने से बीमारियों से परेशान पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब शासन की योजना के चलते पशुओं का इलाज किया जा रहा है.