ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, चोरी की तीन बाइकें बरामद - तीन बाइकें बरामद

सिवनी जिले के डूंडा सिवनी में नगझर बाईपास पर बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दो आरोपी, चोरी की तीन बाइकें बरामद
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 3:21 PM IST


सिवनी। जिले के डूंडा सिवनी में नगझर गांव के बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइक सहति दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी बाइक लेकर भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने कुछ ही दूरी पर घेरकर दबोच लिया.

चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
पूछताछ करने पर आरोपी 'अरविंद विश्वकर्मा' ने बताया कि वह भरगा थाना क्षेत्र के आदेगांव का निवासी है और उसने उक्त वाहनों की चोरी कुरई बस्ती से की है. आगे पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक अन्य बाइक कुरई थाना क्षेत्र के राजा बर्रा गांव में रामवती के घर से चुराई थी. जिसे कुछ दिन पहले ही गोपालगंज के बीवी कटोरी निवासी अमजद खान को बेच दी थी. जिसके बाद पुलिस अमजद खान को बताया कि उसने जो बाइक खरीदी है, वह चोरी की है.साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले अमजद खान, निवासी बीबी कटोरी, थाना आदेगांव को भी हिरासत में लिया है. पकड़ी गई तीनों बाइकें गोपालगंज और कुरई से चोरी की गई थी. जिनमें से एक आरोपी पहले भी चोरी की एक घटना को अंजाम दे चुका है.पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन और एसडीओपी संजीव पाठक के आदेश पर गठित संपत्ति स्क्वॉड और डुडा सिवनी थाना प्रभारी व महराह स्टाफ के साथ ग्राम नगझर बाई पास पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को बाइक चोरी के संदेह में पकड़ा गया है.


सिवनी। जिले के डूंडा सिवनी में नगझर गांव के बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइक सहति दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी बाइक लेकर भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने कुछ ही दूरी पर घेरकर दबोच लिया.

चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
पूछताछ करने पर आरोपी 'अरविंद विश्वकर्मा' ने बताया कि वह भरगा थाना क्षेत्र के आदेगांव का निवासी है और उसने उक्त वाहनों की चोरी कुरई बस्ती से की है. आगे पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक अन्य बाइक कुरई थाना क्षेत्र के राजा बर्रा गांव में रामवती के घर से चुराई थी. जिसे कुछ दिन पहले ही गोपालगंज के बीवी कटोरी निवासी अमजद खान को बेच दी थी. जिसके बाद पुलिस अमजद खान को बताया कि उसने जो बाइक खरीदी है, वह चोरी की है.साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले अमजद खान, निवासी बीबी कटोरी, थाना आदेगांव को भी हिरासत में लिया है. पकड़ी गई तीनों बाइकें गोपालगंज और कुरई से चोरी की गई थी. जिनमें से एक आरोपी पहले भी चोरी की एक घटना को अंजाम दे चुका है.पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन और एसडीओपी संजीव पाठक के आदेश पर गठित संपत्ति स्क्वॉड और डुडा सिवनी थाना प्रभारी व महराह स्टाफ के साथ ग्राम नगझर बाई पास पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को बाइक चोरी के संदेह में पकड़ा गया है.
Intro:चोरी के तीन वाहन जप्त दो गिरफ्तार
Body:सिवनी:-
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन ओर एसडीओपी संजीव पाठक के आदेश पर गठित संपत्ति स्क्वायड द्वारा डुंडासिवनी थाना प्रभारी द्वारा महराह स्टाफ के साथ ग्राम नगझर बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल लेकर चेकिंग से बचकर भागते समय पकड़कर पूछताछ करने पर नाम अरविंद विश्वकर्मा निवासी ग्राम भरगा थाना आदेगांव का रहना बताया एवं वाहन मोटरसाइकिल के दस्तावेज पूछने पर नहीं होने से सघन पूछताछ करने पर उक्त वाहन कुरई बस्ती से चोरी करना बताया संदेही से और भी पूछताछ पर एक अन्य मोटरसाइकिल थाना कुरई के ग्राम राजा बर्रा में रामवती के घर पर रखना भी बताया एवं कुछ दिन पहले ग्राम गोपालगंज में मोटरसाइकिल चोरी करके ग्राम बीवी कटोरी निवासी अमजद खान को विक्रय करने की बात का खुलासा किया इसके बाद पुलिस स्टाफ के साथ बीबी कटोरी थाना आदेगांव के गांव जाकर अमजद खान को निवास पर तलब किया पूछताछ पर चोरी की मोटरसाइकिल क्रय करना स्वीकार किया।
डुंडासिवनी सिवनी पुलिस द्वारा आरोपी के साथ क्रय करने वाले को भी गिरफ्तार कर 3 मोटरसाइकिल जप्त कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

बाइट-अमित दानी टी आई डुंडासिवनीConclusion:Voice over Script

सिवनी :-
जिले के डूंडा सिवनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब दो मोटरसायकिल चोर सहित चोरी की तीन बाईक पकडाई थाना प्रभारी ने बताया कि अरविंद पिता रेवाराम विश्वकर्मा,निवासी- ग्राम भरगा, थाना आदेगांव, सिवनी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया आरोपी के द्वारा चोरी की गई 03 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले अमजद पिता अमीर खान, निवासी: बीबी कटोरी, थाना आदेगांव को भी पकड़ा गया है।ऊक्त तीनो मोटर साइकिल गोपालगंज तथा कुरई से चोरी की गई थी।इनमे से एक आरोपी ने पूर्व मे भी चौरी की एक घटना को अंजाम दे चुका है।

बाईट÷अमित दानी टी आई डूंडासिवनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.