सिवनी। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है. जिसके चलते विदेश से भ्रमण कर वापस आये तीन परिवारों को निगरानी में रखा गया है. जिसके चलते डॉक्टरों की टीम ने इन परिवारों से मुलाकात की है. हालांकि प्राथमिक जांच में वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.
दरअसल, ताप्ति कृषि केंद्र के संचालक गोपाल सनोडिया अपनी पत्नी, बच्चे और अन्य दो परिवारों के साथ विदेश घूमने थे. इस दौरान वे 20 फरवरी को जर्मनी, 21 फरवरी को ऑस्ट्रिया, 23 फरवरी को इटली, 24 को फ्लोरेंश, 25 और 26 फरवरी को रोम में थे. इसके बाद वे दुबई के रास्ते होते हुए 28 को मंबई पहुंचे. जिनकी चिकित्सीय दल द्वारा जांच की गई. जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ है. इसके बावजूद ऐतिहातन उन्हें निगरानी में रखा गया है.
चिकित्सीय दल के प्रभारी डॉ. एचपी पटेरिया ने बताया कि दोनों ही परिवारों को कोरोना वायरस के विषय में बताया गया. वहीं 4 दिनों तक किसी से संपर्क नहीं करने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही मुंह पर मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सुबह-शाम शरीर का तापक्रम नोट करने के साथ ही सादा और ताजा भोजन करने का सुझाव दिया गया है.