ETV Bharat / state

घायल हुई बाघिन का फिर से इलाज, बाघों से भिड़ंत में हुई थी जख्मी

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिन को बाघों से भिड़ंत के दौरान चोट आई थी, जिसका रेस्क्यू कर इलाज किया गया.

The injured tigress continues to be treated again
घायल हुई बाघिन का फिर से इलाज जारी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 3:21 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा शावक को जन्म देने वाली बाघिन (टी 15) घायल हो गई थी, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया. बाघिन को दवाएं दी गईं, जिसके बाद बाघिन ने शिकार भी किया. वहीं दूसरी बार भी बाघिन घायल हो गई, जिसका इलाज किया गया. उसे 3 डॉट देकर अलग-अलग दवाएं दी गईं. अब उसके स्वास्थ्य में सुधार है.

बाघों के हमले में हुई थी घायल

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले बाघिन की भिड़ंत बाघों से हुई थी, जिसमें उसकी गर्दन और दोनों पैरों में गहरे घाव लगे थे. गश्त के दौरान वन विभाग की नजर पड़ी, जिसके बाद तत्काल उसका इलाज किया गया.

घायल हुई बाघिन का फिर से इलाज

आपको बता दें कि कॉलर वाली ये बाघिन अब तक 29 शावक दे चुकी है. वर्तमान में उसके चार शावक हैं, जो 11 माह के हो चुके हैं. उसकी उम्र करीब 15 वर्ष है. वर्ष 2010 में उसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया था. ये सबसे अधिक शावक देने वाली बाघिन मानी गई.

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा शावक को जन्म देने वाली बाघिन (टी 15) घायल हो गई थी, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया. बाघिन को दवाएं दी गईं, जिसके बाद बाघिन ने शिकार भी किया. वहीं दूसरी बार भी बाघिन घायल हो गई, जिसका इलाज किया गया. उसे 3 डॉट देकर अलग-अलग दवाएं दी गईं. अब उसके स्वास्थ्य में सुधार है.

बाघों के हमले में हुई थी घायल

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले बाघिन की भिड़ंत बाघों से हुई थी, जिसमें उसकी गर्दन और दोनों पैरों में गहरे घाव लगे थे. गश्त के दौरान वन विभाग की नजर पड़ी, जिसके बाद तत्काल उसका इलाज किया गया.

घायल हुई बाघिन का फिर से इलाज

आपको बता दें कि कॉलर वाली ये बाघिन अब तक 29 शावक दे चुकी है. वर्तमान में उसके चार शावक हैं, जो 11 माह के हो चुके हैं. उसकी उम्र करीब 15 वर्ष है. वर्ष 2010 में उसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया था. ये सबसे अधिक शावक देने वाली बाघिन मानी गई.

Intro:कॉलर वाली बाघिन हुई थी घायल,, दूसरी बार किया गया इलाजBody:सिवनी:-
पेंच टाइगर रिजर्व की सबसे ज्यादा शावक जन्म देने वाली कॉलर वाली बाघिन(टी 15) घायल हो गई थी हालांकि बुधवार को रेस्क्यू कर हाथियों की मदद से उसका उपचार किया। उसे डॉक्टरो ने तीन डॉट देकर अलग अलग दवाएं दी। अधिकारियों के अनुसार बाघिन अब ठीक है ओर शिकार भी किया। फिलहाल उस पर नजर बनाने के लिए टीम काम कर रही है। ओर सोमवार को पुनः दूसरी बार घायल बाघिन को इलाज किया गया जिससे अब बाघिन के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।

फाइटिंग में हुई घायल:-
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले कॉलर वाली बाघिन का अन्य बाघों के साथ आपसी संघर्ष हुआ था। इसमें उसके गर्दन के नीचे और दोनों पेरों के नीचे गहरे घाव हो गए थे। इसमें वह चल सही तरीके से चल फिर भी नहीं पा रही थी। अलीकट्टा में ही उसका डेरा बना हुआ था। गश्त के दौरान वन अमले की नजर उस पर 4 दिसम्बर को पड़ी तब तत्काल इलाज के लिए रेस्क्यू शुरु किया गया। पेंच के पशु चिकित्सक ने उसे तीन डॉट देकर अलग अलग दवाएं दी।

आपको बता दें कि कॉलर वाली बाघिन अब तक 29 शावक दे चुकी है। वर्तमान में उसके चार शावक है जो कि 11 माह के हो चुके हैं। उसकी उम्र करीब 15 वर्ष है। वर्ष 2010 में उसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया था जो कि सबसे अधिक शावक देने वाली बाघिन मानी गई थी।Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.