ETV Bharat / state

आक्रोशित किसानों ने मांगी भीख, बीमा राशि नहीं मिलने से नाराज़ किसान अनशन पर बैठे

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 1:30 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 8:25 AM IST

पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे पीड़ित किसानों ने छुई बस स्टैंड पर भीख मांगी. पीड़ित किसानों ने कहा कि भीख मांगकर उसकी रकम प्रदेश की कमलनाथ सरकार और जिला प्रशासन को भेजी जाएगी.

किसानों ने सरकार के लिए मांगी भीख

सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा में किसान पिछले 4 दिनों से धरना और अनशन कर रहे हैं. रविवार को किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और छुई बस स्टैंड पर भीख मांगी. दरअसल गांव के हजारों किसानों को उनकी नष्ट हुई फसल की बीमा राशि अब तक नहीं मिली है. इससे नाराज पीड़ित किसानों ने भीख मांगकर उसकी रकम प्रदेश की कमलनाथ सरकार और जिला प्रशासन को भेजने का फैसला किया है.

किसानों ने मांगी भीख
बता दें कि 13 फरवरी 2018 को ओलावृष्टि से फसल नष्ट हुई थी, जिसकी बीमा राशि अधिकतर गांव के किसानों को आज तक नहीं मिल पाई है. बीमा राशि की मांग को लेकर किसानों ने 18 जुलाई से धरना-प्रदर्शन शुरू किया और समस्या का निदान नहीं होने पर 20 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं.

सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा में किसान पिछले 4 दिनों से धरना और अनशन कर रहे हैं. रविवार को किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और छुई बस स्टैंड पर भीख मांगी. दरअसल गांव के हजारों किसानों को उनकी नष्ट हुई फसल की बीमा राशि अब तक नहीं मिली है. इससे नाराज पीड़ित किसानों ने भीख मांगकर उसकी रकम प्रदेश की कमलनाथ सरकार और जिला प्रशासन को भेजने का फैसला किया है.

किसानों ने मांगी भीख
बता दें कि 13 फरवरी 2018 को ओलावृष्टि से फसल नष्ट हुई थी, जिसकी बीमा राशि अधिकतर गांव के किसानों को आज तक नहीं मिल पाई है. बीमा राशि की मांग को लेकर किसानों ने 18 जुलाई से धरना-प्रदर्शन शुरू किया और समस्या का निदान नहीं होने पर 20 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं.
Intro:आक्रोशित किसानों ने आज सरकार के लिए मांगी भीख


आक्रोशित किसानों ने आज सरकार के लिए मांगी भीख,
कान्हीवाड़ा क्षेत्र के किसानों द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन,
बीमा राशि न मिलने से किसानों में है आक्रोश,
77 गांव के किसानों को नही मिली हैं ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल की बीमा राशि,
सिवनी के कान्हीवाड़ा छुई में कर रहे हैं अनशनBody:सिवनी के कान्हीवाड़ा में विगत चार दिनों से धरना एवं अनशन कर रहे पीड़ित किसानों के द्वारा आज छुई बस स्टैंड में जाकर सरकार को पैसे देने के लिए भीख मांगी गई।
सिवनी तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल भोमा के अंतर्गत लगभग 111 गॉव आते हैं जिसमें लगभग 77 गॉव के किसानों की फसल नष्ट हुई थी। ज्ञात होवे की 13 फरवरी 2018 को ओलावृष्टि से फसल नष्ठ हुई थी जिसकी बीमा राशि अधिकतर ग्राम के किसानो को आज दिनाक तक नही मिल पाई जिससे किसानों में रोष व्याप्त है बीमा राशि की मांग को लेकर किसान द्वारा 18 जुलाई से धरना आन्दोलन किया गया ओर समस्या का निदान न होने के कारण 20 जुलाई से आमरण अनशन प्रारंभ किया गया जिसके चलते आज किसानो द्वारा भीख मांग कर प्रदर्शन किया गया किसानों ने कहा कि यह भीख की रकम प्रदेश की कमलनाथ सरकार और जिला प्रशासन को प्रेषित की जावेगी।

विओ-1- ग्राम के हजारों प्रभावित कृषकों को नष्ट हुई फसल की बीमा राशि आज तक अप्राप्त है। ईस संबंध में अनेक बार कृषकों के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया परंतु संतुष्टिपूर्ण जवाब ना मिल पाने से प्रभावित कृषकगणों में आक्रोश व्याप्त है।
किसानो ने कहा हमारी मांगे जब तक पूर्ण नही की जाती तब तक सैकड़ो किसानो की उपस्थिति में यह आंदोलन जारी रहेगा ओर आने वाले दिनों में आंदोलन के स्वरूप में परिवर्तन किया जाएगा।।

बाइट--पीड़ित किसान आमरण अनशनकारीConclusion:
Last Updated : Jul 22, 2019, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.