ETV Bharat / state

MP में आफत की बारिश, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे छात्र - बारिश से नदी-नाले उफान पर

पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सिवनी में भी जनजीवन अस्तव्यस्त है और लोग उफनते नदी-नाले पार कर रहे हैं.

सिवनी में जोरदार बारिश
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:46 PM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश का सिवनी जिला भी जोरदार की बारिश की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. स्कूली बच्चों से लेकर बूढ़े सभी तेज बहाव के बीच पुल पार कर रहे हैं. स्कूल जाने के लिए मजबूर छात्रों को उफनते नदी-नालों को पार करना पड़ रहा है.

दरअसल, लखनादौन से मेहगांव सिरोलीपार होते हुए कपारगढ़ तक 12 किलोमीटर का रास्ता है. इसी रास्ते से स्कूली बच्चे लखनादौन पढ़ने आते हैं. इस रास्ते पर दो नाले पड़ते हैं, जो फिलहाल उफान पर हैं और लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं.

heavy rain in seoni
जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग

नालों के पुल के दोनों तरफ बाउंड्री भी नहीं है, जिससे पुल की चौड़ाई भी समझ में नहीं आती है. ऐसे में पुलिया को पार करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है. पिछले दिनों एक बाइक सवार घर लौटते वक्त उफनते नाले के बीच पुलिया को पार कर रहा था, इसी दौरान तेज बहाव से बाइक सवार बह गया, जिसका शव मौके से तीन किलोमीटूर दूर मिला था. इसके बाद भी प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है और लोग भी अलर्ट जारी होने के बावजूद सावधानी नहीं बरत रहे.

सिवनी। मध्यप्रदेश का सिवनी जिला भी जोरदार की बारिश की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. स्कूली बच्चों से लेकर बूढ़े सभी तेज बहाव के बीच पुल पार कर रहे हैं. स्कूल जाने के लिए मजबूर छात्रों को उफनते नदी-नालों को पार करना पड़ रहा है.

दरअसल, लखनादौन से मेहगांव सिरोलीपार होते हुए कपारगढ़ तक 12 किलोमीटर का रास्ता है. इसी रास्ते से स्कूली बच्चे लखनादौन पढ़ने आते हैं. इस रास्ते पर दो नाले पड़ते हैं, जो फिलहाल उफान पर हैं और लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं.

heavy rain in seoni
जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग

नालों के पुल के दोनों तरफ बाउंड्री भी नहीं है, जिससे पुल की चौड़ाई भी समझ में नहीं आती है. ऐसे में पुलिया को पार करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है. पिछले दिनों एक बाइक सवार घर लौटते वक्त उफनते नाले के बीच पुलिया को पार कर रहा था, इसी दौरान तेज बहाव से बाइक सवार बह गया, जिसका शव मौके से तीन किलोमीटूर दूर मिला था. इसके बाद भी प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है और लोग भी अलर्ट जारी होने के बावजूद सावधानी नहीं बरत रहे.

Intro:सावन की लगीं झड़ी,नदी और नाले उफान पर,
उफनते नाले को पार कर रहे बच्चेBody:सिवनी जिले में बिगत 3 दिनों से लगातार रिमझिम ओर तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है जिसके चलते ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

लखनादौन से मेहगांव सिरोलीपार होते हुए कपारगढ़ तक लगभग 12 किलोमीटर की दूरी का रास्ता है जहाँ से ग्रामीण लोग ओर स्कूली बच्चों का लखनादौन आना जाना होता है और इसी रास्ते पर दो जगह नाला पड़ता है जो बारिश के चलते उफान पर है जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चे इस उफनते नाले के ऊपर से आने जाने को मजबूर हैं स्कूल समय से पहुचने ओर फिर शाम को घर जल्दी पहुचने के लिए मौसम के डर से अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को अपनी रिस्क में पार कर रहे हैं जिन्हें यह भी नही पता कि इस पुल के दोनों तरफ ग्रेलिंग भी नही है जिससे पुल की चोड़ाई तक समझ नही आती और अंदाज से पुल पार करते जा रहे हैं।
इस प्रकार से उफनते नाले को पार करते समय कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है विगत कुछ दिनों पहले ही ठीक इसी तरह से मोटरसाइकिल सवार जो अपने घर लौटते समय उफनते पुल को पार कर ही रहा था कि अचानक तेज बहाव आने से बह गया था जिसका शव लगभग 3 km दूर 60 घण्टे बाद बरामद हुआ था। इस घटना के बाद से भी लोग सावधानी न बरतकर अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते पुल को पार करने से पीछे नही हट रहे हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.