ETV Bharat / state

बहनों ने जेल में बंद भाईयों को बांधी राखी, मांगी जल्दी रिहा होने की दुआ - mp seoni news rakhi jail

जिले के सर्किल जेल और उप जेल लखनादौन में बंद कैदी भाईयों को बहनों ने बांधी राखी.

जेल परिसर में भाईयों को राखी बांधती बहनें
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 2:43 AM IST

सिवनी। रक्षाबंधन का त्यौहार हो तो भला कोई बहन अपने भाई को राखी बांधने से पीछे कैसे रह सकती है. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जिले के सर्किल जेल और उप जेल लखनादौन में. जहां बहनों ने जेल में सजा काट रहे अपने भाइयों को राखी बांधी और उन्हे मिठाई खिलाई. जिसके बाद बहनों ने भाईयों के जेल से जल्दी रिहाई की दुआ की.

बहनों ने जेल में बंद भाईयों को बांधी राखी

हर साल की तरह इस बार भी जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी बांधने आई. जेल में बंद कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह आठ बजे से ही कारागार में महिलाओं की कतारें लगने लगी थी. जेल प्रशासन ने भी त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. कैदियों के लिए बाहर से लाए गए सामान और मिठाईयों की चैकिंग कर जेल परिसर में जाने दिया गया.

बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया. बहनों ने भाईयों के जेल से जल्दी रिहाई की दुआ की.

सिवनी। रक्षाबंधन का त्यौहार हो तो भला कोई बहन अपने भाई को राखी बांधने से पीछे कैसे रह सकती है. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जिले के सर्किल जेल और उप जेल लखनादौन में. जहां बहनों ने जेल में सजा काट रहे अपने भाइयों को राखी बांधी और उन्हे मिठाई खिलाई. जिसके बाद बहनों ने भाईयों के जेल से जल्दी रिहाई की दुआ की.

बहनों ने जेल में बंद भाईयों को बांधी राखी

हर साल की तरह इस बार भी जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी बांधने आई. जेल में बंद कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह आठ बजे से ही कारागार में महिलाओं की कतारें लगने लगी थी. जेल प्रशासन ने भी त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. कैदियों के लिए बाहर से लाए गए सामान और मिठाईयों की चैकिंग कर जेल परिसर में जाने दिया गया.

बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया. बहनों ने भाईयों के जेल से जल्दी रिहाई की दुआ की.

Intro:जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार,
बहनों ने अपने कैदी भाइयों को बांधी राखी


Body:जहां एक और पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं सिवनी जिले के सर्किल जेल और उप जेल लखनादौन में भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया तस्वीरों में उप जेल के बाहर नजर आ रही है भीड़ दरअसल उन बहनों की है जो अपने जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं।
हर साल की तरह इस बार भी जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी बांधने आई अपराधों के चलते जेलों में बंद कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह 8:00 बजे से ही कारागार में महिलाओं की कतारें लगने लगी थी।
उधर जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर जेल में विशेष इंतजाम किए जेल प्रशासन की ओर से कैदियों के लिए लाए जाने वाले सामान और मिठाइयों की सघन तलाशी के बाद अंदर प्रवेश दिया गया जब जाकर बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया साथ में रुमाल और नारियल भी दिया बहनों के द्वारा भगवान से जल्द ही अपने भाई को जेल की चारदीवारी से आजादी मिले ऐसी दुआ मांगी गई।
जुर्म की दास्तां के बीच भले ही यह भाई जेल की कैद में पहुंच गए हो लेकिन प्यार के इस बंधन राखी पर्व पर जेल में ही सही लेकिन बहनों के लिए पल कहीं खुशी और कहीं गम वाला नजर आया।

बाइट -1-वर्षा यादव (जेल में बंद भाई की बहन मिलकर आने के बाद हुई भावुक)
बाइट-2-गणेश सिंह (जेलर)


Conclusion:डेस्क इनपुट नोट:-
आदरणीय महोदय जी एक फाइल जेल के अंदर की बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधते हुए है जो रेप से पहुंचाई जा रही है कृपया दोनों को एक कर खबर लगाने की कृपा करें

भीड़ ज्यादा होने के कारण अंदर जाकर कवरेज करने से जेलर सर द्वारा मना किया गया एवं स्वयं जेलर सर ने बाहर आकर बाइट दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.