सिवनी। जिला मुख्यालय से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर लखनादौन तहसील में मानेगांव चौराहा से क्राइम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग जबलपुर 8 किलो वजनी जीवित पैंगोलिन सहित तीनआरोपितों को गिरफ्तार किया है. विभाग को मुखबिर की सूचना मिली कि 3 व्यक्ति मानेगांव चौराहे के पास दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन लेकर खड़े हैं. कहीं बाहर ले जाने की फिराक में हैं. सूचना पर तीनों विभाग की टीमों ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर शुक्रवार की देर रात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ग्राहक की तलाश में घुम रहे थे आरोपी
क्राईम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने 3 व्यक्ति रज्जन डेहरिया उम्र 44 वर्ष, जगदीश डेहरिया उम्र 28 वर्ष और रामस्वरूप डेहरिया उम्र 36 वर्ष तीनों निवासी ग्राम गुज्जर, खमरिया थाना को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से 1 पैंगोलिन को भी बरामद किया है. जिसका वजन लगभग 8 किलो है. यह आरोपी पैंगोलिन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे.
पैंगोलिन की तस्करीः एक आरक्षक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में डेढ़ करोड़ है पैंगोलिन की कीमत
आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि पैंगोलिन गुज्जर खमरिया मड़ के जंगल से पकड़ा है. जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपए है. पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर उक्त पैंगोलिन को कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द किया गया.