सिवनी। जिले के बरघाट ब्लाक अंतर्गत धारना खुर्द गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि, प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक दुर्गाप्रसाद नेवारे की जगह उनका पुत्र स्कूल में उपस्थित होकर बच्चों को पढ़ा रहा था. स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षक स्कूल से नदारत थे. इस बात की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया.
स्कूल से शराब की खाली बोतलें बरामद: ग्रामीणों के मुताबिक इस स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं. दोनों शिक्षक आए दिन स्कूल से नदारत रहते हैं. शिक्षक स्कूल में शराब का सेवन करके आते हैं. स्कूल में शराब की खाली बोतले भी बरामद की गई हैं. इस बात की अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है.
पिता की जगह पुत्र कर रहा था ड्यूटी: गांव के लोगों ने बताया कि, कई दिनों से शिक्षक दुर्गा प्रसाद नेवारे का पुत्र पंकज स्कूल में आकर बच्चों को पढ़ा रहा था. इसकी भी सूचना ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को दी गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने जांच प्रतिवेदन बनाकर मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही है.