सिवनी। केवलारी में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जादू-टोना के शक में धारदार कुल्हाड़ी से उम्र 64 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या की थी. जिसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग के शव को पास के खेत में फेंक दिया था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से खोज बीन की जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. 21वीं सदी के इस आधुनिक दौर में शिक्षा और विज्ञान की तरक्की के बड़े-बड़े दावों के बीच अंधविश्वास की जड़े हमारे समाज में कितनी मजबूत हैं, इसकी बानगी केवलारी के उगली थाना अंतर्गत ग्राम झितर्रा में देखने को मिली है.
एसडीओपी केवलारी भगत सिंह गौठरिया ने मीडिया को बताया कि चार अगस्त को उगली थाना अंतर्गत ग्राम झितर्रा में देवीप्रसाद तुरकर के खेत में उरकोड़ी लाल बिसेन नाम के व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां मृतक का शव खून से बुरी तरह लथपथ पड़ा मिला, जिसकी गर्दन, सर और पीठ पर गंभीर चोटों के निशान थे. इसके बाद उगली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था.
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और केवलारी एसडीओपी भगत सिंह गौठरिया के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम, साइबर सेल व मुखबिर से सूचनाओं का विश्लेषण करते हुए थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा संदेही पन्नालाल पिता लखाराम बांगड़े को हिरासत में लिया गया, जिससे गहनता से पूछताछ करने पर संदेही ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल पहुंचाया गया है.
आरोपी पन्नालाल के पुत्र अनिरुद्ध की सात वर्ष पूर्व सर्पदंश से मृत्यु हुई थी, वहीं उसे शक था कि उरकोडीलाल बिसेन जादू-टोना जानता है और उसी ने जादू टोने के दम पर उसके पुत्र को सांप से कटवा कर मरवा दिया था. आरोपी के अनुसार घटना चार अगस्त को हुई जब वह जंगल से पिहरी लेकर अपने घर वापस जा रहा था, जहां रास्ते में उरकोड़ी लाल मिला जिससे उसकी बहस हुई. आरोपी के अनुसार मृतक ने पन्नालाल से कहा कि "जैसे तेरे लड़के को खा लिया, वैसे तेरे को भी खा जाऊंगा" तभी आवेश में आकर जादू-टोना के शक में आरोपी पन्नालाल द्वारा अपने पास रखी धारदार कुल्हाड़ी से मृतक के सिर, गर्दन और पीठ पर वार कियाा जिससे वह वहीं पर गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.