सिवनी। मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसे ने सभी चेहरे पर कुछ देर के लिए मायूसी ला दी है. यहां एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की असामयिक मौत हो गई. हादसा इतना दिल दुखाने वाला है कि प्रदेश के दो बड़े नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी दुख जाहिर किया है. आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम.
क्या है पूरा घटनाक्रम: घटना सिवनी जिले धूमा थाने की है. यहां छपारा में कुएं में डूबने से पिता और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची ने सभी मृतकों को शव को कुएं से बाहर निकाला. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक, तीनों लोगों को शवों को कुएं से बाहर निकलवाया गया है. यहां के रहने वाले सुभाष साहू अपने खेत में फसल में दवा का छिड़काव करने के लिए गए थे. उसी दौरान उनका 13 साल का बेटे का पैर फिसला और वो कुएं में जा गिरे.
बेटे को बचाने के लिए सुभाष भी कुएं में कूदे. तभी वहीं पर खड़ी बेटी ने भी अपने भाई और पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. गहरे कुएं में डूबने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: इधर, परिवार ने तीनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पास ही सामुदायिक केंद्र भेजा. मृतक सुभाष की उम्र 50 साल थी, उनका 13 साल का बेटा अर्पित और 11 साल की बेटी अर्पिता थी. घटना शाम 5:30 की बताई जा रही है.
सीएम शिवराज ने जताई शोक संवेदना: इधर शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं दुःखद है. मैं दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें. इस हृदयविदारक दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की राहत राशि प्रदान की जाएगी.
-
सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं दुःखद है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
इस हृदयविदारक…
">सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं दुःखद है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 5, 2023
मैं दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
इस हृदयविदारक…सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं दुःखद है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 5, 2023
मैं दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
इस हृदयविदारक…
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी जताया दुख: सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें.
-
सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
ॐ शांति
">सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 5, 2023
मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
ॐ शांतिसिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 5, 2023
मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
ॐ शांति