सिवनी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपनी पहली सूची जारी कर 144 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस पहली सूची में सिवनी जिले की चारों विधानसभाओं से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. सिवनी जिले की सिवनी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता आनंद पंजवानी को टिकट दी है. बरघाट से सिटिंग विधायक अर्जुन सिंह ककोडिया को एक बार फिर मौका दिया गया है. केवलारी से पूर्व विधायक रजनीश सिंह पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है. लखनादौन विधानसभा से सिटिंग विधायक योगेंद्र सिंह बाबा तीसरी बार चुनावी मैदान पर होंगे. वहीं, अब कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद जिले की सभी विधानसभाओं में सरगर्मियां बढ़ गई हैं.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर कांग्रेस ने जताया भरोसा: भाजपा का गढ़ कहीं जाने वाली सिवनी विधानसभा में इस बार भाजपा के इतिहास को बदलने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी पर विश्वास जताया है. 39 साल के युवा नेता आनंद पंजवानी वर्तमान में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर हैं. यह अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. इन्होंने बीए एलएलबी और एमएसडब्ल्यू की डिग्री प्राप्त भी की है. शुरुआती दौर से ही छात्र जीवन में सक्रिय रहकर 2005- 06 में छात्र संघ चुनाव में निर्वाचित होकर सचिव बने. अगले ही साल 2006-07 में कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसके बाद महाविद्यालय में NSUI प्रभारी के रूप में रहकर इनके नेतृत्व में 5 वर्षो तक NSUI ने छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की. इसके बाद 2018 में कांग्रेस की सरकार के समय यह पीजी कॉलेज के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष भी बनाए गए.
ये भी पढ़ें... |
पूर्व विधायक को एक बार और मौका: केवलारी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर 52 साल के पूर्व विधायक रजनीश सिंह पर भरोसा जताया है। इन्होंने स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है. रजनीश सिंह वर्तमान में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हैं और पूर्व त्रिविभागीय मंत्री रह चुके. स्वर्गीय ठाकुर हरबंस सिंह के बेटे हैं जो पूर्व में भी केवलारी से विधायक रह चुके हैं. पिछले पांच साल से इन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश पाल सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.
विवादित बयान देने वाले को पुन मिली जिम्मेदारी: बरघाट विधानसभा से 68 साल के वर्तमान विधायक अर्जुन सिंह ककौड़िया को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. इन्होंने स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है और वह कांग्रेस पार्टी के कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं. वहीं इनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों के दौरान विवादित बयान भी दिया गया था. इसमें खास तौर पर इन्होंने हनुमान जी और भगवान शंकर को आदिवासी बताया था. वहीं, हिंदू राष्ट्र के बयान पर भी काफी सुर्खियां इन्होंने बटोरी थी.
तीसरी बार होंगे चुनावी मैदान में: लखनादौन विधानसभा से 51 साल के वर्तमान विधायक योगेंद्र सिंह बाबा को पुनः तीसरी बार कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर विश्वास जताया है. इन्होंने स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है. यह दो बार से विधायक हैं और क्षेत्र में उनकी काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है. उनकी माताजी स्वर्गीय उर्मिला सिंह जी हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल भी रह चुकी है.
भारतीय जनता पार्टी ने दो सीट रखी होल्ड पर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिवनी जिले की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं.वहीं अभी भी दो विधानसभा सीटों पर मंथन किया जा रहा है. भाजपा द्वारा दो विधानसभा सीट बरघाट विधानसभा से कमल मार्च को और सिमरी विधानसभा से दिनेश राय मनमान को उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं लखनादौन और केवलारी विधानसभा के लिए अभी मंथन जारी है.