सिवनी। जिले में जनपद पंचायत में पदस्थ लेखापाल की पिटाई का मामला सामने आया है, जहां एक विकलांग सरपंच ने लेखपाल की पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार को देर शाम की है जहां सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाला सरपंच सिवनी जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक का कामकाज करने वाले विजय अवधिया के पास नगझर पंचायत के सचिव मुरारी सनोडिया पंचायत की डीएससी वेरीफाई करने की बात करने गया था.
वहीं सरपंच निरंजन बघेल ने दफ्तर से बाहर निकलकर विजय अवधिया से कहा वह मेरा दोस्त है, इसका डीएससी वेरिफाई करा दो. इस बात को लेकर जनपद के कर्मचारी ने उसे अशब्द कह दिए, जिससे नाराज होकर विकलांग सरपंच निरंजन बघेल ने गुस्से में आकर विजय अवधिया के साथ मारपीट कर दी. साथ ही थाने में जाकर विजय अवधिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवा दी.
वहीं इस मामले में जनपद सीईओ ने इसे निंदनीय बताया है, जनपद सीईओ रामकिशन कोरी ने कहा है कि डीएससी वेरिफाई करने का काम विजय अवधिया का नहीं है और छह बजे के बाद कोई काम क्यों करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि संरपच ने जो मारपीट की वो निंदनीय है इसकी जांच कर के अपने स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी.