ETV Bharat / state

सरपंच ने बाबू के साथ की मारपीट, जनपद सीईओ ने बताया निंदनीय - District CEO

सिवनी के जनपद पंचायत में बाबू के साथ सरपंच ने पिटाई कर दी, दरसल बाबू ने सरपंच को अशब्द कह दिए जिसके बाद सरपंच ने बाबू की पिटाई कर दी.

Sarpanch beat up Babu of Janpad Panchayat seoni
सरपंच ने बाबू के साथ की मारपीट
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:20 PM IST

सिवनी। जिले में जनपद पंचायत में पदस्थ लेखापाल की पिटाई का मामला सामने आया है, जहां एक विकलांग सरपंच ने लेखपाल की पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार को देर शाम की है जहां सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाला सरपंच सिवनी जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक का कामकाज करने वाले विजय अवधिया के पास नगझर पंचायत के सचिव मुरारी सनोडिया पंचायत की डीएससी वेरीफाई करने की बात करने गया था.

Written complaint
लिखित शिकायत

वहीं सरपंच निरंजन बघेल ने दफ्तर से बाहर निकलकर विजय अवधिया से कहा वह मेरा दोस्त है, इसका डीएससी वेरिफाई करा दो. इस बात को लेकर जनपद के कर्मचारी ने उसे अशब्द कह दिए, जिससे नाराज होकर विकलांग सरपंच निरंजन बघेल ने गुस्से में आकर विजय अवधिया के साथ मारपीट कर दी. साथ ही थाने में जाकर विजय अवधिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवा दी.

वहीं इस मामले में जनपद सीईओ ने इसे निंदनीय बताया है, जनपद सीईओ रामकिशन कोरी ने कहा है कि डीएससी वेरिफाई करने का काम विजय अवधिया का नहीं है और छह बजे के बाद कोई काम क्यों करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि संरपच ने जो मारपीट की वो निंदनीय है इसकी जांच कर के अपने स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

सिवनी। जिले में जनपद पंचायत में पदस्थ लेखापाल की पिटाई का मामला सामने आया है, जहां एक विकलांग सरपंच ने लेखपाल की पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार को देर शाम की है जहां सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाला सरपंच सिवनी जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक का कामकाज करने वाले विजय अवधिया के पास नगझर पंचायत के सचिव मुरारी सनोडिया पंचायत की डीएससी वेरीफाई करने की बात करने गया था.

Written complaint
लिखित शिकायत

वहीं सरपंच निरंजन बघेल ने दफ्तर से बाहर निकलकर विजय अवधिया से कहा वह मेरा दोस्त है, इसका डीएससी वेरिफाई करा दो. इस बात को लेकर जनपद के कर्मचारी ने उसे अशब्द कह दिए, जिससे नाराज होकर विकलांग सरपंच निरंजन बघेल ने गुस्से में आकर विजय अवधिया के साथ मारपीट कर दी. साथ ही थाने में जाकर विजय अवधिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवा दी.

वहीं इस मामले में जनपद सीईओ ने इसे निंदनीय बताया है, जनपद सीईओ रामकिशन कोरी ने कहा है कि डीएससी वेरिफाई करने का काम विजय अवधिया का नहीं है और छह बजे के बाद कोई काम क्यों करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि संरपच ने जो मारपीट की वो निंदनीय है इसकी जांच कर के अपने स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.