ETV Bharat / state

तेज बारिश से सागर नदी उफान पर,प्रशासन ने अलर्ट जारी किया - continuous rain

लगातार बारिश के बाद कान्हीवाड़ा की सागर नदी उफान पर है जिससे बंडोल कलार बांकी मार्ग में पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने से 15 गांवों से संपर्क टूट गया,और आवागमन भी बाधित हो गया. रेलवे के ब्रिज पर भी पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

तेज बारिश से सागर नदी उफान पर,प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:49 PM IST


सिवनी। जिले में लगातार बारिश के बाद कान्हीवाड़ा की सागर नदी उफान पर है जिससे बंडोल कलार बांकी मार्ग में पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने से 15 गांवों से संपर्क टूट गया है.

तेज बारिश से सागर नदी उफान पर,प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
लगातार बारिश से नदियां अपने उफान पर हैं,कान्हीवाड़ा की सागर नदी विकराल रुप धारण किये है, जिससे बंडोल कलार बांकी मार्ग में पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने से 15 गांवों से संपर्क टूट गया है और आवागमन भी बाधित हो गया.जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से बारिश में पुलिया या रिपटा में पानी रहते समय पार ना करने की अपील की है.वहीं नदी का पानी गांव के अंदर भर गया है जिससे ग्रामीण परेशान हैं,रेलवे के ब्रिज पर भी पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बाइट-प्रवीण सिंह अढ़ायचकलेक्टर सिवनी


सिवनी। जिले में लगातार बारिश के बाद कान्हीवाड़ा की सागर नदी उफान पर है जिससे बंडोल कलार बांकी मार्ग में पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने से 15 गांवों से संपर्क टूट गया है.

तेज बारिश से सागर नदी उफान पर,प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
लगातार बारिश से नदियां अपने उफान पर हैं,कान्हीवाड़ा की सागर नदी विकराल रुप धारण किये है, जिससे बंडोल कलार बांकी मार्ग में पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने से 15 गांवों से संपर्क टूट गया है और आवागमन भी बाधित हो गया.जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से बारिश में पुलिया या रिपटा में पानी रहते समय पार ना करने की अपील की है.वहीं नदी का पानी गांव के अंदर भर गया है जिससे ग्रामीण परेशान हैं,रेलवे के ब्रिज पर भी पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बाइट-प्रवीण सिंह अढ़ायचकलेक्टर सिवनी
Intro:लगातार बारिश से नदियां उफान परBody:सिवनी जिले में लगातार बारिश के बाद कान्हीवाड़ा की सागर नदी उफान पर है जिससे बंडोल कलार बाँकी मार्ग में पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने से 15 गाँवो से संपर्क टूट गया है और आवागमन भी बाधित हो गया वही नदी का पानी गांव के अंदर रेलवे के ब्रिज पर भरने से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से बारिश में पुलिया या रिपटा में पानी रहते समय पार ना करने की अपील की है।

बाइट-प्रवीण सिंह अढ़ायच
कलेक्टर सिवनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.