सिवनी। स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए इंदौर में एक मार्च को वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड यूनाइटेड किंगडम में शामिल होने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई गई. जिसको इंटरनेशनल कलाकार साहिल लहरी के मार्गदर्शन में देशभर के 100 कलाकारों ने दस हजार वर्ग फीट मॉडर्न इंस्टिट्यूट मैदान में कलाकृति बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. कलाकृति बनाने के लिए 6 हजार वेस्ट जीन्स का उपयोग किया गया था.
इस आयोजन में सिवनी जिले की तहसील लखनादौन में रहने वाली शहर की पेंटिंग आर्टिस्ट रोशनी यादव और वैष्णवी यादव ने अपनी सहभागिता दिखाई और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पेंटिंग आर्टिस्ट रोशनी यादव और वैष्णवी यादव का कहना है कि हमें भी अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिला और हमने विश्व के सबसे बड़े चित्रकार साहिल लहरी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वच्छता पर्यावरण का संदेश देने के लिए रजवाड़ा का चित्र बनाया, जो अपने आप में अनूठा है.
पेंटिंग 10 हजार वर्ग फीट में है, जिसे 100 कलाकारों द्वारा 6 हजार पुराने जींस कपड़ों से निर्मित किया गया है. इसे बनाने के लिए हमें 24 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन कलाकारों ने महज 5 घंटों के समय पर पूरा कर लिया. 1 मार्च की शाम दिल्ली आईयूके की टीम की मौजूदगी में वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड डब्ल्यूबीआर में दर्ज किया गया. इस विश्व रिकॉर्ड के अंतर्गत कचरे को री-साइकिल रीयूज और रिफ्यूज यानी त्रिपल आर के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.