सिवनी। जिले की केवलारी तहसील में एक अजगर ने बकरी को निगल लिया. बकरी की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन कोई भी बकरी को बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया. बकरी आवास कॉलोनी में रहने वाले राजेश की है. वहीं रात हो जाने के कारण वन विभाग से संपर्क नहीं हो पाया.
बिनेकी के पालतू पशु और बकरियां सभी बैनगंगा के किनारे चरने जाते हैं. बिनेकी और आवास कॉलोनी बैनगंगा नदी से ही लगे हुए है. बकरी नदी किनारे चरने गई थी इसी दौरान झाड़ियों के पीछे छुपे अजगर ने बकरी पर हमला कर दिया और बकरी को निगल गया. बकरी के चिल्लाने की आवाज आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन बकरी को बचा नहीं पाए.
बकरी आवास कॉलोनी में रहने वाले राजेश यादव की है. जिसकी कीमत चार हजार रुपये थी. पिछले वर्ष भी एक विशाल अजगर ने राजेश की ही एक बकरी को अपना शिकार बनाया था. वहीं रात हो जाने के चलते वन विभाग से संपर्क नहीं हो पाया है