सिवनी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देर शाम आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया. बैठक में पांच दिन का लॉकडाउन लगाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया. जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आपदा प्रबंधन समिति द्वारा मास्क का उपयोग न करने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने के संबंध में सहमति बनी है.
मास्क न उपयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई
ऐसे समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था नहीं बनाई गई है, उन्हें सील करने और मास्क का उपयोग न करने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के उपरांत भी नागरिकों द्वारा सतर्कता न बरतने को समिति द्वारा संज्ञान में लेते हुए 5 दिन का लॉकडाउन घोषित करने का प्रस्ताव है जिस पर जल्द सरकार फैसला ले सकती है.
मास्क का उपयोग करें
जिले में आम नागरिकों से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क का उपयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें. संक्रमण प्रभावी क्षेत्र की यात्रा उपरांत आइसोलेशन का पालन करें और संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाएं.