सिवनी। जिला अस्पताल एक बार फिर अपनी करतूतों की वजह से सुर्खियों में है. यहां एक गरीब बच्चे के पैर का ऑपरेशन इसलिए नहीं हो सका, क्योंकि बच्चे के माता-पिता के पास सरकारी डॉक्टर को देने के लिए 8 हजार रुपए रिश्वत के नहीं थे.
पीड़ित बच्चे के परिजनों ने बताया कि स्कूल में प्रार्थना के दौरान गिर जाने के बाद उन्होंने अपने बच्चे को एक हफ्ते पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आर्थोपेडिक डॉक्टर लोकेश बिसेन ने बताया कि बच्चे के पैर में फ्रैक्चर है, मामूली सा ऑपरेशन करना होगा, जो जिला अस्पताल में ही हो जाएगा. डॉक्टर ने एक पर्ची पर अपना पता और मोबाइल नम्बर लिखकर बच्चे के मां-बाप को देते हुए कहा कि वो शाम को घर पर आकर मिलें. जब परिजन डॉक्टर के घर पहुंचे तो उसने जिला अस्पताल में ऑपरेशन करने के लिए 8 हजार रुपयों की मांग की. परिजनों के पास रुपए नहीं थे, इसलिए वो डॉक्टर के घर से लौट आए और जिला अस्पताल के ही अन्य ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के पास अपना केस रेफर करा लिया, लेकिन इसके बाद दूसरे डॉक्टर ने भी बच्चे का ऑपरेशन नहीं किया.
एक हफ्ते के बाद अचानक बच्चे को ये कहकर दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया कि जिला अस्पताल में बच्चे के ऑपरेशन के लिए जरूरी सामान और दवाई उपलब्ध नहीं है. यही नहीं नर्सों ने वार्ड में भर्ती बच्चे को रोजना दी जाने वाली दवाई का डोज तक देना बंद कर दिया था. बेबस मां-बाप बच्चे का इलाज कराने के लिए रुपए इकट्ठा करने के लिए भटक रहे हैं. जब स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने जांच कराने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं कलेक्टर ने भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.