सिवनी। पुलिस आरक्षित केंद्र में हाईटेक तरीके से चोरी का बेहद ही सनसनीखेज और चौकाने वाला मामला सामने आया है, इस मामले में आश्चर्यजनक बात यह है कि चोर और कोई नहीं बल्कि डयूटी पर तैनात पुलिस ही है, जो कि आधुनिक डिवाइस के जरिए पेट्रोल-डीजल की चोरी कर रहे थे.
- हाईटेक डिवाइस से डीजल-पेट्रोल की चोरी
सिवनी पुलिस लाइन की वाहन शाखा में पुलिस विभाग के सरकारी वाहनों में हाईटेक डिवाइस लगा कर वाहनों की रीडिंग बढ़ा कर सरकारी डीजल और पेट्रोल चोरी करने का सनसनीखेज,अपने आप में एक नया मामला सामने आया है, इस नए और हाईटेक तरह की चोरी के मामले में लिप्त वाहन शाखा प्रभारी शत्रुघ्न बोडसे समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, डीजल चोरी करने वाले प्रधान आरक्षक ने डीजल चोरी के पैसे से अपने रिश्तेदारों के नाम से वाहन भी खरीदा है.
- एसपी ने किया मामले का खुलासा
यह पूरा मामला खुद सिवनी एसपी कुमार प्रतीक ने उजागर किया है, एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि हाईटेक डिवाइज वाहनों में लगा कर वाहनों की मीटर रीडिंग बढ़ा दी जाती थी, विभाग के सरकारी डीजल और पेट्रोल में घाल मेल की भनक लगी थी, जिस पर खुद एसपी कुमार प्रतीक ने पुलिस लाइन में पहुंचकर वाहनों का निरीक्षण किया, तभी उनको एक वाहन में ऐसा ही डिवाइज लगा हुआ मिला, एसपी कुमार प्रतीक ने तत्काल वाहन शाखा प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है, जांच के उपरांत इन चारों पुलिस कर्मियों को नौकरी से बरखास्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.