सिवनी। सिवनी जिले के बंडोल थाना इलाके में अनूठी शादी देखने को मिली. जब प्रेमी जोड़े के परिजन नहीं मानें तो पुलिसकर्मियों ने शादी का बीड़ा उठाया. प्रेमी युगल का थाने के अंदर ही विवाह कराया गया. कुछ साल से प्रेमी युगल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ जीने और मरने की कसमें खाकर दांपत्य जीवन में बंधना चाहा तो दोनों के परिजन राजी नहीं हुए. परिवार बाधा बना तो प्रेमी युगल ने पुलिस की शरण ली.
थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों लड़के पक्ष के लोग शादी की रिश्ता लेकर लड़की के घर पहुंचे थे, लेकिन लड़का आठवीं पास होने की वजह से लड़की के परिवार के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया था. जिसके बाद प्रेम प्रसंग होने के कारण लड़की आठ दिन पहले लड़के के घर चली गई. इस बात की शिकायत लड़की के परिजनों ने पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाया, लेकिन जब परिवार नहीं माना, तो पुलिस ने दोनों की मंदिर में शादी करा दी, और खुद ही पुलिसकर्मी बाराती बन गए. इस शादी में दोनों के पक्षों के लोग भी शामिल हुए.
वरमाला कार्यक्रम में दोनों गांव के सरपंच सहित ग्रामीण व पुलिस अमला उपस्थित रहा. गौरतलब है कि इससे पहले भी थाना प्रभारी रहते हुए दिलीप पंचेश्वर 10 शादी करवा चुके हैें.