ETV Bharat / state

ट्रक चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फरियादी ही निकला आरोपी - seoni news

सिवनी पुलिस ने 29 मार्च को हुए ट्रक चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार फरियादी ने ही ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी.

ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 12:49 PM IST

सिवनी। जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाकर गुमराह किए जाने के मामले में खुलासा किया है. बता दें कि बीते 29 मार्च को अनीश खान नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ट्रक चोरी हो गया है. पुलिस को जांच में विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि आरोपी इस ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर और कलर करवाकर चला रहा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस को जैसे ही फरियादी द्वारा गुमराह किए जाने की भनक लगी, पुलिस ने संपत्ति स्क्वॉड दल को सिवनी, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, नागपुर और अमरावती सहित कई जगहों से साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए. जांच में पता चला कि अनीश खान ने जबलपुर निवासी संदीप राजपूत से ट्रक 11 लाख में खरीदा था, जिसमें 9 लाख रुपए उसने फाइनेंस करवाकर लोन लिया था, वहीं डेढ़ लाख रुपए नकद दिए थे. कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी ने ट्रक की चोरी होने की रिपोर्ट डुंडासिवनी थाने में दर्ज कराई, ताकि लोन की रकम नहीं देनी पड़े और इंश्योरेंस की राशि मिल जाए.

ASP कमलेश खरपुसे ने बताया कि डूंडासिवनी थाने में 29 मार्च 2019 को अनीस खान गुरूनानक वार्ड निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 10 चक्कों का ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 2952 चोरी हो गया है, जिसके बाद की गई जांच में पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि फरियादी ही आरोपी है. जिसके बाद आरोपी अनीश खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

सिवनी। जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाकर गुमराह किए जाने के मामले में खुलासा किया है. बता दें कि बीते 29 मार्च को अनीश खान नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ट्रक चोरी हो गया है. पुलिस को जांच में विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि आरोपी इस ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर और कलर करवाकर चला रहा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस को जैसे ही फरियादी द्वारा गुमराह किए जाने की भनक लगी, पुलिस ने संपत्ति स्क्वॉड दल को सिवनी, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, नागपुर और अमरावती सहित कई जगहों से साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए. जांच में पता चला कि अनीश खान ने जबलपुर निवासी संदीप राजपूत से ट्रक 11 लाख में खरीदा था, जिसमें 9 लाख रुपए उसने फाइनेंस करवाकर लोन लिया था, वहीं डेढ़ लाख रुपए नकद दिए थे. कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी ने ट्रक की चोरी होने की रिपोर्ट डुंडासिवनी थाने में दर्ज कराई, ताकि लोन की रकम नहीं देनी पड़े और इंश्योरेंस की राशि मिल जाए.

ASP कमलेश खरपुसे ने बताया कि डूंडासिवनी थाने में 29 मार्च 2019 को अनीस खान गुरूनानक वार्ड निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 10 चक्कों का ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 2952 चोरी हो गया है, जिसके बाद की गई जांच में पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि फरियादी ही आरोपी है. जिसके बाद आरोपी अनीश खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Intro:ट्रक चोरी की रिपोर्ट का हुआ पर्दाफाश,
प्रार्थी ही निकला आरोपी,
थाना डुंडासिवनी में दर्ज करायी गयी थी झूठी रिपोर्ट,,
Body:सिवनी:-
जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाकर गुमराह किये जाने के मामले में खुलासा किया है, जिसमे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। ये एक ऐसा प्रकरण है, जहाँ पुलिस जांच के बाद प्रार्थी ही आरोपी बन गया है।

वीओ-1- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि डूंडासिवनी थाना में 29 मार्च 2019 को अनीस खान गुरूनानक वार्ड निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका 10 चका ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 2952 जो कि 28 व 29 मार्च की रात को चोरी हो गया है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी।
इस मामले में डूंडासिवनी पुलिस ने ट्रक चोरी जाने के मामले में अनीस खान से पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी, इसी बीच अनीस खान ने जांच करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की झूठी शिकायत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कर डाली तथा जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया था।

डूंडासिवनी पुलिस को जांच के दौरान विश्वनीय सूत्रों से सूचना मिली कि प्रार्थी अनीस खान द्वारा उक्त ट्रक को कलर कर हुलिया व नम्बर प्लेट बदलकर चलवाया जा रहा है। इस सूचना पर संपत्ति स्क्वॉड के दल को सिवनी, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, नागपुर तथा अमरावती सहित अनेक स्थानों से साक्ष्य जुटाने के आदेश दिये गये। जांच के दौरान चौकाने वाली बातें सामने आयीं कि अनीस खान ने लगभग 1 साल पहले अपने ससुर अज्जु खान कुंजड़ी मोहल्ला सिवनी निवासी से एक 10 चका ट्रक एमपी 20 एचबी 1086 खरीदकर स्वयं के नाम से पंजीयन कराया था। ट्रक काफी पुराना था, जिसे अनीस खान ने सिवनी तन्नू खान के कबाड़े में स्क्रेप में कटवा दिया था एवं उक्त ट्रक के कागजात आरटीओ में जमा करने की बोलकर स्वयं के पास रख लिया था।

फिर अनीस खान दिसंबर2018 में बोरिकला निवासी अफसर खान से मिला जिसके पास भी एक ट्रक नंबर cg04 ja5008 था जो श्रीराम फायनेंस कंपनी से फायनेंस था जिसकी क़िस्त अफसर खान चुका नही पा रहा था और ट्रक को कहि छिपाकर रख दिया था जिसकी शिकायत फायनेंस कंपनी के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से की गई थी।अफसर खान और अनीस खान दोनो ने मिलकर ट्रक क्र. cg04 ja5008 का हुलिया बदलते हुए उसके इंजन ओर चेसिस नम्वर को हटाकर उसमे ट्रक क्र. mp20 hb1086 को चढ़ाकर चलाने लगे थे एवं कुछ दिन बाद इस ट्रक से अनीस खान ने कोटक महिंद्रा बैंक से कुछ राशि अपने नाम से फायनेंस भी करा लिया था इसी बीच अनीश खान ने उक्त फायनेंस राशि से जबलपुर निवासी संदीप राजपूत से 2011 मॉडल दस चका ट्रक क्र.mp20 hb2952 को डेढ़ लाख रूपये नगद देकर एवं फायनेंस की बकाया राशि 9 लाख पचास हजार रुपये की राशि किस्तो में प्रतिमाह जमा करने की बातचीत करके खरीदा कुछ दिन बीतने के बाद उसी ट्रक की चोरी होने की रिपोर्ट डुंडासिवनी थाना में दर्ज कराया।
मामले में तफ्तीश हेतु पुलिस द्वारा अनीश खान को थाना मे तलब कर पूछताछ कर कथन लिए गए इस दौरान श्रीराम फायनेंस कंपनी के मैनेजर द्वारा बोरिकला निवासी अफसर खान की बरघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अफसर ओर अनीश खान के आपस मे तार जुड़े होने से अफसर के पास चल रहे दस चका ट्रक mp20 hb1086 की तसदीकी की गई तो अफसर के द्वारा बताया गया कि अनीश खान के साथ मिलकर खुद के ट्रक cg04 ja5008 को टेम्पर कर उसकी क़िस्त न पटाना पड़े इसलिए उस पर ट्रक क्र. mp20 hb1086 को पंचिंग कर चला रहे थे जिसके तहत थाना बरघाट में आरोपी अफसर ओर अनीश खान के विरूद्ध मामला पंचीबद्ध किया गया तथा ट्रक क्र. mp20 hb1086 को बरघाट थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अफसर खान से जप्त किया जा चुका है।

वीओ-2- इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को पता चला कि अनीश खान के द्वारा जिस ट्रक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वह छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र चल रहा है। छिंदवाड़ा के हिंदुस्तान लीवर से साबुन लेकर ट्रक क्रमांक mp20 hb1086 का रिकॉर्ड मिलने पर पड़ताल शुरू की गई अनीश खान द्वारा चोरी गए ट्रक को रंग रोगन कर उस पर भी mp20 hb 1086 लिखकर छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र की तरफ चलाया जा रहा है तस्दीक करने पर छिंदवाड़ा से पता चला कि हिंदुस्तान लीवर से दिनांक 24-8-2019 को उक्त वाहन को चालक रहीम खान के द्वारा साबुन भरकर खामगांव महाराष्ट्र ले जाया गया है पुलिस द्वारा रहीम खान नामक चालक की तलाश की गई जो दिनांक 4-9-2019 को रहीम खान नामक चालक ग्राम बंजारी को डुंडासिवनी थाना में तलब किया गया जिसने अनीश खान का ट्रक क्रमांक mp 20 hb1086 को चलाना बताया एवं यह भी बताया कि दिनांक 3 एवं 4-9-2019 की रात में ही अनीश खान ने उक्त ट्रक क्रमांक mp 20 hb 1086 को वरुण मोर्शी जिला अमरावती से खुद ले गया एवं इसे एक सफेद रंग की कार से रात में ही मोर्शी बस स्टैंड लाकर छोड़ दिया इसी आधार पर अनीश को तलब किया गया जिसमें काफी मशक्कत के बाद पीली नदी नागपुर समीर कबाड़ी के पास उक्त ट्रक क्रमांक mp 20 hb 2952 को ₹225000 में बेच कर सामने से कटवा दिया नागपुर जाकर समीर खान को तलब कर कबाड़खाना की तलाशी ली गई जो कवाड़े से चोरी गए ट्रक क्रमांक mp 20 hb2952 का चेचिस एवं इंजन पार्ट्स इत्यादि सामान की निशानदेही पर नागपुर से बरामद किए गए जिन्हें पुलिस के द्वारा एक वाहन में भरकर थाना डुंडासिवनी लाया गया।

बाइट- कमलेश खरपुसे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनीConclusion:वौइस् ओवर स्क्रिप्ट

सिवनी÷
चोर चोरी करने में किस हद तक जा सकता है इसकी बानगी सिवनी में दिखाई दी जहां पर एक शातिर चोर ने मार्च में अपने ट्रक चोरी हो जाने की रिपोर्ट डूंडा सिवनी थाने में दर्ज कराई इसके बाद पुलिस जांच में जुटी , जांच में पुलिस ने पाया कि जिस ट्रक की रिपोर्ट लिखाई गई है उस पर किसी दूसरे ट्रक का चेचिस नंबर और इंजन नंबर की स्टिंग कर दी गई है और उस ट्रक को छिंदवाड़ा में चलाया जा रहा था यह ट्रक छिंदवाड़ा से नागपुर प्रतिदिन आना-जाना कर रहा था इसी के चलते पुलिस ने फरियादी से ही पूछताछ की जिसके चलते कुछ नहीं बताया लेकिन कहा जाता है कि आरोपी कोई ना कोई गलती कर बैठता है जब पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उसे लगा कि मैं पकड़ा जाऊंगा तो उसने उस ट्रक को नागपुर में जाकर एक कबाड़ी के यहां पूरा कटवा दिया इस बात की सूचना पुलिस को लगने पर नागपुर पहुंची और कटे हुए ट्रकों के पार्ट्स बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि इसके साथ ही नहीं बरघाट थाने में इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया था वहीं आरोपी का कहना है कि किस्त नहीं पटाने के कारण और इंश्योरेंस का पैसा पाने के लिए उसने यह अपराध कार्य किया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बाइट--- कमलेश खरपुसे
ए एस पी सिवनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.