सिवनीः जिले की तहसील लखनादौन अंतर्गत थाना आदेगांव पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया. चोर बगैर नंबर प्लेट की स्प्लेंडर गाड़ी पर जा रहा था.पुलिस द्वारा रोककर कागजात मांगे जाने पर वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका. पुलिस द्वारा शक के आधार पर पूछताछ करने पर नरसिंहपुर निवासी बाबूलाल ने चोरी की मोटरसाइकिल की बात कबूल की.
आगे पूछने पर बताया कि दो मोटरसाइकिल और भी चोरी की है जो शासकीय स्कूल के जंगलों में नाली में डालकर झाड़ियों से ढककर छिपा रखा है. मौके पर पहुंचकर आदेगांव पुलिस टीम ने दो मोटरसाइकिल और भी जब्त की. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए कल शाम तक के लिए रिमांड पर लिया है. आदेगांव पुलिस टीम की सूझबूझ से इस चोर को पकड़ा गया. यह शख्स रानी पिंडरई नरसिंहपुर का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया की अभी और भी गुथी शेष है जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.