सिवनी। किन्नर के एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी, हत्यारोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. घटना 8 जनवरी 2020 की है, जब किन्नर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जबलपुर निवासी उसके दोस्त पर उसके दूसरे दोस्त ने चाकू से जान लेवा हमला किया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी सुश्री शर्मा ने बताया की मुखबिर कि सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी खाला के यहां पुणे में है. जिसके बाद पुलिस टीम पुणे रवाना हो गई और रात में आरोपी की खाला के घर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया.
जानकारी के मुताबिक, किन्नर से जबलपुर निवासी आरोपी ने जनवरी 2018 में मंदिर में शादी की थी, लेकिन लगातार वह उसके साथ नहीं रहता था. जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया और किन्नर के घर आना-जाना भी बंद हो गया था. इस दौरान किन्नर की महाराष्ट्र निवासी युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई और वह दिसम्बर 2019 में किन्नर के घर आकर रहा और वापस चला गया. जब दोबारा 6 जनवरी को वह किन्नर के घर पहुंचा तो ये बात उसके पति को पता चली, 8 जनवरी 2020 को उसने फोन कर दोनों को वहां बुलाया, जहां सभी ने साथ बैठकर शराब पी. फिर नशे में झगड़ा हुआ और चाकू मारकर हत्या कर दी.