ETV Bharat / state

किन्नर के प्यार में चाकूबाजी, एक प्रेमी ने दूसरे को उतारा मौत के घाट - Police arrested Shemale killer

किन्नर के एक प्रेमी ने दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है.

police-arrested-shemale-killer-in-seoni
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:07 AM IST

सिवनी। किन्नर के एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी, हत्यारोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. घटना 8 जनवरी 2020 की है, जब किन्नर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जबलपुर निवासी उसके दोस्त पर उसके दूसरे दोस्त ने चाकू से जान लेवा हमला किया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी सुश्री शर्मा ने बताया की मुखबिर कि सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी खाला के यहां पुणे में है. जिसके बाद पुलिस टीम पुणे रवाना हो गई और रात में आरोपी की खाला के घर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, किन्नर से जबलपुर निवासी आरोपी ने जनवरी 2018 में मंदिर में शादी की थी, लेकिन लगातार वह उसके साथ नहीं रहता था. जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया और किन्नर के घर आना-जाना भी बंद हो गया था. इस दौरान किन्नर की महाराष्ट्र निवासी युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई और वह दिसम्बर 2019 में किन्नर के घर आकर रहा और वापस चला गया. जब दोबारा 6 जनवरी को वह किन्नर के घर पहुंचा तो ये बात उसके पति को पता चली, 8 जनवरी 2020 को उसने फोन कर दोनों को वहां बुलाया, जहां सभी ने साथ बैठकर शराब पी. फिर नशे में झगड़ा हुआ और चाकू मारकर हत्या कर दी.

सिवनी। किन्नर के एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी, हत्यारोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. घटना 8 जनवरी 2020 की है, जब किन्नर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जबलपुर निवासी उसके दोस्त पर उसके दूसरे दोस्त ने चाकू से जान लेवा हमला किया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी सुश्री शर्मा ने बताया की मुखबिर कि सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी खाला के यहां पुणे में है. जिसके बाद पुलिस टीम पुणे रवाना हो गई और रात में आरोपी की खाला के घर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, किन्नर से जबलपुर निवासी आरोपी ने जनवरी 2018 में मंदिर में शादी की थी, लेकिन लगातार वह उसके साथ नहीं रहता था. जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया और किन्नर के घर आना-जाना भी बंद हो गया था. इस दौरान किन्नर की महाराष्ट्र निवासी युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई और वह दिसम्बर 2019 में किन्नर के घर आकर रहा और वापस चला गया. जब दोबारा 6 जनवरी को वह किन्नर के घर पहुंचा तो ये बात उसके पति को पता चली, 8 जनवरी 2020 को उसने फोन कर दोनों को वहां बुलाया, जहां सभी ने साथ बैठकर शराब पी. फिर नशे में झगड़ा हुआ और चाकू मारकर हत्या कर दी.

Intro:धारदार चाकू से हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,,
किन्नर के प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की चाकू गोदकर की थी हत्या फरार आरोपी सुल्तान को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार,,Body:सिवनी:-
जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अंधे हत्याकांड की गुत्थी 30 जनवरी को सुलझ गई जिसकी विस्तारित जानकारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पारुल शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी।
सुश्री शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली में 8 जनवरी 2020 को किन्नर स्वाती परते के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि जबलपुर निवासी सुल्तान उर्फ तौफिक ने इसके दोस्त भुसावल निवासी निजाम को गंज वार्ड कुचबुंदिया मोहल्ला में बुलाकर धारदार चाकू से सीने में वार कर जान से मार दिया। जिसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
घटना के बाद सुल्तान उर्फ तौफिक घटना कर फरार हो गया था जिसके मामले में अपराध क्रं.23/2020 धारा-302 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

इस मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई और तलाश करने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी का पता नही चला इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि आरोपी सुल्तान उर्फ तौफिक की खाला सफिका कुछ समय पूर्व ही जबलपुर से पूना रहने गई है।
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम पूना के लिए रवाना की गई। पूना में जाकर सफिका के घर पता लगाया गया तथा आसपास से आरोपी होने का पता लगा। पड़ोस के व्यक्तियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक व्यक्ति आरोपी की खाला सफिका के घर रहने आया है। जानकारी सही होने पर पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से रात्रि में आरोपी की खाला सफिका के घर पर दबिश दी गई। जहां से आरोपी सुल्तान उर्फ तौफिक को गिरफ्तार कर पूना से सिवनी लाया गया। टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ललमटिया निवासी किन्नर स्वाती परते से जबलपुर निवासी सुल्तान उर्फ तौफिक ने जनवरी 2018 में मंदिर से विवाह कर लिया था। लेकिन सुल्तान लगातार स्वाती के साथ नही रहता था इस कारण से सुल्तान और किन्नर स्वाती का विवाद हो गया था। सुल्तान का किन्नर स्वाती के घर आना-जाना भी बंद हो गया था।
मामला ने उस समय नया मोड़ लिया जब किन्नर स्वाती की भुसावल महाराष्ट्र निवासी निजाम से फेसबुक पर दोस्ती हो गई और निजाम दिसम्बर 2019 में किन्नर स्वाती के घर पर आकर रहा और वापस चला गया। दोबारा 6 जनवरी 2020 को निजाम भुसावल से किन्नर स्वाती के घर पर आया यह बात सुल्तान को पता चली तो 8 जनवरी 2020 को जबलपुर से सिवनी आया तथा गंज वार्ड कुचबुंदिया मोहल्ले से फोन कर निजाम एवं किन्नर स्वाती को वहां बुलाया।
निजाम-स्वाती और बंटी गंज वार्ड कुचबुंदिया मोहल्ला पहुंचे जहां सभी ने साथ में बैठकर शराब पी तथा शराब के नशे में सुल्तान ने निजाम से झगड़ा कर चाकू गोदकर खून से लतफत कर दिया। बंटी ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गया जहां निजाम की मौत हो गई। घटना के बाद सुल्तान फरार हो गया था।


बाइट:-1:- सुल्तान (आरोपी)
बाइट:-2-पारुल शर्मा
एसडीओपी सिवनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.