सिवनी। केवलारी में कामधेनु गौशाला समिति द्वारा कचरा गाड़ियों का संचालन विगत दो सालों से बखूबी किया जा रहा था. लेकिन नायब तहसीलदार अमित रीनायत ने एक माह पहले कचरागाड़ी कर्मचारियों को नियमों का हवाला देकर निर्धारित स्थल पर कचरा फेंकने से मना कर दिया. कचरा गाड़ियां बंद होने से शहर कचराघर में तब्दील होता जा रहा है.
नया स्थल आवंटित ना होने से कचरा गाड़ीयां बंद कर दी गई हैं. जिससे नगर में कई जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. बारिश के मौसम में स्थितियां और भी भयावह हो गई हैं. जिससे नगर वासियों में भारी आक्रोश है.
वहीं केवलारी के नायब तहसीलदार अमित रीनायत पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाया है. तहसीलदार पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों मामलों में नायब तहसीलदार ने पल्ला झाड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.