ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार की लापरवाही से कचराघर बना केवलारी, बिजली चोरी का भी लगा आरोप - kamdhenu goushala news

सिवनी के केवलारी में नायब तहसीलदार की लापरवाहियों से रहवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केवलारी में नायब तहसीलदार ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए निर्धारित स्थल पर कचरा फेंकने से मना कर दिया. वहीं तहसीलदार पर बिजली चोरी जैसे गंभीर मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है.

केवलारी में लगा जगह-जगह कचरे का अंबार.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 7:46 PM IST

सिवनी। केवलारी में कामधेनु गौशाला समिति द्वारा कचरा गाड़ियों का संचालन विगत दो सालों से बखूबी किया जा रहा था. लेकिन नायब तहसीलदार अमित रीनायत ने एक माह पहले कचरागाड़ी कर्मचारियों को नियमों का हवाला देकर निर्धारित स्थल पर कचरा फेंकने से मना कर दिया. कचरा गाड़ियां बंद होने से शहर कचराघर में तब्दील होता जा रहा है.

केवलारी में लगा जगह-जगह कचरे का अंबार.

नया स्थल आवंटित ना होने से कचरा गाड़ीयां बंद कर दी गई हैं. जिससे नगर में कई जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. बारिश के मौसम में स्थितियां और भी भयावह हो गई हैं. जिससे नगर वासियों में भारी आक्रोश है.

वहीं केवलारी के नायब तहसीलदार अमित रीनायत पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाया है. तहसीलदार पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों मामलों में नायब तहसीलदार ने पल्ला झाड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

सिवनी। केवलारी में कामधेनु गौशाला समिति द्वारा कचरा गाड़ियों का संचालन विगत दो सालों से बखूबी किया जा रहा था. लेकिन नायब तहसीलदार अमित रीनायत ने एक माह पहले कचरागाड़ी कर्मचारियों को नियमों का हवाला देकर निर्धारित स्थल पर कचरा फेंकने से मना कर दिया. कचरा गाड़ियां बंद होने से शहर कचराघर में तब्दील होता जा रहा है.

केवलारी में लगा जगह-जगह कचरे का अंबार.

नया स्थल आवंटित ना होने से कचरा गाड़ीयां बंद कर दी गई हैं. जिससे नगर में कई जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. बारिश के मौसम में स्थितियां और भी भयावह हो गई हैं. जिससे नगर वासियों में भारी आक्रोश है.

वहीं केवलारी के नायब तहसीलदार अमित रीनायत पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाया है. तहसीलदार पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों मामलों में नायब तहसीलदार ने पल्ला झाड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

Intro:स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता, केवलारी में लगा जगह-जगह कचरे का अंबार

नायब तहसीलदार अमित रीनायत को जिम्मेदार मान रहे नगरवासी सरकारी आवास पर अवैध कनेक्शन के चलते नायब

तहसीलदार पर ही बना बिजली चोरी का प्रकरणBody:सिवनी:- केवलारी नगर मुख्यालय में ग्राम पंचायत केवलारी के सहयोग से कामधेनु गौशाला समिति केवलारी द्वारा कचरा गाड़ियों का संचालन विगत 2 वर्षों से बखूबी किया जा रहा था। किंतु नायब तहसीलदार अमित रीनायत द्वारा एक माह पूर्व कचरा गाड़ी कर्मचारियों को निर्धारित डंप स्थल पर नियमों का हवाला दे कचरा डालने से रोका गया जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में व नया डंप स्थल आवंटित ना होने से कामधेनु गौ शाला समिति व ग्राम पंचायत द्वारा विगत 1 माह से कचरा गाड़ीयां बंद कर दी गई हैं जिससे केवलारी नगर में जगह-जगह पर कचरे का ढेर जमा हो गया है। जगह-जगह कचरे के ढेर और गंदगी के अंबार से बरसात के मौसम में स्थितियां और भी भयावह हो गई हैं। जिससे नगर वासियों में भारी आक्रोश है। . vo-2- नायब तहसीलदार केवलारी के सरकारी आवास पर बिना मीटर के अवैध विद्युत कनेक्शन काफी लंबे समय से था। मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग द्वारा नायब तहसीलदार अमित रीनायत पर ही बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के केवलारी को कचरे का ढेर बनाने वाले नायब तहसीलदार अमित रीनायत पर ही नियमों का उल्लंघन व बिजली चोरी का गंभीर प्रकरण दर्ज होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इन सभी मामलों में नायब तहसीलदार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

बाइट-1 -राजेश सिंह बघेल -अध्यक्ष कामधेनु गौ शाला समिति केवलारी 2- निर्मल सिंह बघेल- सचिव ई- ग्राम पंचायत केवलारी 3-लोकेश ठाकुर- जे.ई. विद्युत वितरण केंद्र केवलारी 4-महेंद्र यादव -नगरवासीConclusion:नोट
आदरणीय महोदय जी मेरी तबीयत खराब(सर्दी जुखाम फीवर) होने के कारण वॉइसओवर ओवर करने में असमर्थ हूं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.