ETV Bharat / state

बैनगंगा नदी पर नहीं हो सका पुल का निर्माण, लोगों में आक्रोश - केवलारी विधायक राकेश पाल

जिले के केवलारी में बैनगंगा नदी पर बनने वाला पुल अभी तक नहीं बन पाया है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय विधायक ने कहा कि लॉकडाउन में मजदूर और कारीगर चले जाने से काम रुका हुआ है.

Bridge construction did not happen
नहीं हुआ पुल निर्माण
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:51 PM IST

सिवनी । प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन सिवनी के केवलारी में बैनगंगा नदी पर बनने वाला पुल अभी भी अधूरा पड़ा है. लोग अभी दूसरे रास्ते का प्रयोग करते हैं, जो कि बदहाल नजर आ रहा है. बारिश के टाइम रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आने लगती हैं. गाड़ियों की भीड़ लगने की वजह से आवाजाही प्रभावित होती है. ठेकेदार नए पुल के निर्माण कार्य को कछुआ चाल की गति से कर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अधूरा है पुल का निर्माण कार्य

इन्हें मिला ठेका

बता दें कि सिवनी से मंडला जिले को जोड़ने के लिए बेनगंगा नदी पर पुल बनाने का ठेका गुना की राजश्री कंस्ट्रक्शन को मिला था, लेकिन कांट्रेक्ट के तौर पर सिवनी की कंट्रक्शन कम्पनी राधिका कार्य कर रही है. निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. पुराने पुल से रोजाना डंपर और भारी मशीनें गुजरने से पुराना पुल टूट गया है. स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए एक कच्चा रास्ता बचा है, लेकिन बारीश के दिनों में वह भी बंद हो जाता है. रास्ता नहीं होने की वजह से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

मामले पर विधायक की राय

मामले की शिकायत केवलारी विधायक राकेश पाल से भी की गई है. विधायक का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार से बात की थी, जिस पर जबाब देते हुए ठेकेदार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मिस्त्री बिहार अपने घर चले गए हैं, जिसके चलते समय पर काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए पुराने पुल की मरम्मत कराई जा रही है. जब तक नया पुल नहीं बन जाता तब तक पुराने पुल से आवाजाही चालू रहेगी.

मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एम नईम खान ने पुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द कराने की मांग की है. ऐसे में सवाल उठता है कि नए पुल का निर्माण कब तक किया जाएगा. पुराने पुल को दुरुस्त कर आवाजाही से यदि कोई हादसा हो जाता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

सिवनी । प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन सिवनी के केवलारी में बैनगंगा नदी पर बनने वाला पुल अभी भी अधूरा पड़ा है. लोग अभी दूसरे रास्ते का प्रयोग करते हैं, जो कि बदहाल नजर आ रहा है. बारिश के टाइम रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आने लगती हैं. गाड़ियों की भीड़ लगने की वजह से आवाजाही प्रभावित होती है. ठेकेदार नए पुल के निर्माण कार्य को कछुआ चाल की गति से कर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अधूरा है पुल का निर्माण कार्य

इन्हें मिला ठेका

बता दें कि सिवनी से मंडला जिले को जोड़ने के लिए बेनगंगा नदी पर पुल बनाने का ठेका गुना की राजश्री कंस्ट्रक्शन को मिला था, लेकिन कांट्रेक्ट के तौर पर सिवनी की कंट्रक्शन कम्पनी राधिका कार्य कर रही है. निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. पुराने पुल से रोजाना डंपर और भारी मशीनें गुजरने से पुराना पुल टूट गया है. स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए एक कच्चा रास्ता बचा है, लेकिन बारीश के दिनों में वह भी बंद हो जाता है. रास्ता नहीं होने की वजह से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

मामले पर विधायक की राय

मामले की शिकायत केवलारी विधायक राकेश पाल से भी की गई है. विधायक का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार से बात की थी, जिस पर जबाब देते हुए ठेकेदार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मिस्त्री बिहार अपने घर चले गए हैं, जिसके चलते समय पर काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए पुराने पुल की मरम्मत कराई जा रही है. जब तक नया पुल नहीं बन जाता तब तक पुराने पुल से आवाजाही चालू रहेगी.

मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एम नईम खान ने पुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द कराने की मांग की है. ऐसे में सवाल उठता है कि नए पुल का निर्माण कब तक किया जाएगा. पुराने पुल को दुरुस्त कर आवाजाही से यदि कोई हादसा हो जाता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.