सिवनी। शहर के धूमा थाना के अंतर्गत और बरगी थाना से जुड़ी हुई बंजारी घाटी में पहाड़ियों के स्खलित होकर नेशनल हाईवे पर गिरने से लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों वाहनों के साथ यात्री भी इस जाम में फंस गए.
सिवनी: नेशनल हाईवे-7 पर लगा जाम, पहाड़ी से पेड़ सहित गिरा मलवा, बाल- बाल बची यात्रियों की जान - राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 का निर्माण
सिवनी में धूमा थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे-7 पर पहाडी़ से मलवा गिरने की वजह से लंबा जाम लग गया है, पहाड़ी से पेड़ सहित मलबा फिसल कर गिर गया, गनीमत ये रही की इस दौरान किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
सिवनी: नेशनल हाईवे-7 पर लगा जाम, पहाड़ी से पेड़ सहित गिरा मलवा, बाल- बाल बची यात्रियों की जान
सिवनी। शहर के धूमा थाना के अंतर्गत और बरगी थाना से जुड़ी हुई बंजारी घाटी में पहाड़ियों के स्खलित होकर नेशनल हाईवे पर गिरने से लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों वाहनों के साथ यात्री भी इस जाम में फंस गए.
Intro:नेशनल हाइवे पर लगा जाम, पहाड़ी से पेड़ सहित मलबा फिसला,यात्रियों की बची जानBody:सिवनी:-
जिले के धूमा थाना अंतर्गत एवं बरगी थाना से जुड़ी हुई बंजारी घाटी में सुबह के लगभग 11:30 बजे से अभी तक राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 7 में जाम लगा हुआ है।
जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे के अन्तर्गत धूमा के करीब बंजारी घाट में पहाड़ियों के स्खलित होकर गिरने व पेड़ों के बीच रोड में गिरने सहित वाहन निकास की अव्यवस्था से जाम लगा हुआ है! जाम को लगे तीन घण्टे से अधिक हो चुका है, पर अभी तक रोड निर्माण कम्पनी एलएनटी द्वारा कोई कदम नहीं उठाये गये हैं! सैकड़ों वाहनों के साथ अनेक यात्री बसें पाँच किलोमीटर से भी लम्बे जाम में फंसी हुई हैं, यात्री परेशान हो रहे हैं!
ज्ञात हो कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही एलएनटी कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण में व्यापक लापरवाही करके गुणवत्ताहीन व घटिया कार्य किया जा रहा है! लेन-देन के कारण अब तक कम्पनी के घटिया निर्माण पर सुधार नहीं हो पाता है! इस सड़क पर लगभग हर दिन जाम लगते हैं, पर कम्पनी व प्रशासन अभी भी चैन की नींद सो रहा है! विगत 23 अगस्त की पूर्व रात्रि से लेकर दिन के 12 तक भी लगातार जाम लगा था, इतने के बाद भी एलएनटी द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया! जिससे यह सड़क हादसों और मौतों का कारण बन रही है
जबकि ये सड़क अभी निर्माणाधीन है, शासन को हस्तांतरित नहीं हुई है; फिर भी कई हादसों का कारण बन चुकी है! अब तक इसमें दोपहिया वाहनों के साथा कई यात्री बसे एवं मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं! वहीं दूसरी ओर पहाड़ियों की अदूरदर्शितापूर्ण कटाई से ये पहाड़िंया टूट-टूटकर सड़क पर गिर रही हैं! पहाड़ियों के पत्थर, चट्टानें, मिट्टी और मुरूम के साथ विशालकाय पेड़ सड़क पर गिरकर रोड में चलने वालों के लिये प्राणघातक बन रहे हैं! यदि समय रहते इसमें सुधार न किया गया तो ये सड़क अपने घटिया निर्माण के साथ यात्रियों के खून भरे आंसुओं का काला अध्याय लिखेगी!Conclusion:नोट:-
तबियत खराब (सर्दी जुखाम)होने के कारण वॉइस ओवर अच्छे से नही हो पा रहा है कृपया चेक कर खबरे लगाने की कृपा करें।
जिले के धूमा थाना अंतर्गत एवं बरगी थाना से जुड़ी हुई बंजारी घाटी में सुबह के लगभग 11:30 बजे से अभी तक राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 7 में जाम लगा हुआ है।
जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे के अन्तर्गत धूमा के करीब बंजारी घाट में पहाड़ियों के स्खलित होकर गिरने व पेड़ों के बीच रोड में गिरने सहित वाहन निकास की अव्यवस्था से जाम लगा हुआ है! जाम को लगे तीन घण्टे से अधिक हो चुका है, पर अभी तक रोड निर्माण कम्पनी एलएनटी द्वारा कोई कदम नहीं उठाये गये हैं! सैकड़ों वाहनों के साथ अनेक यात्री बसें पाँच किलोमीटर से भी लम्बे जाम में फंसी हुई हैं, यात्री परेशान हो रहे हैं!
ज्ञात हो कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही एलएनटी कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण में व्यापक लापरवाही करके गुणवत्ताहीन व घटिया कार्य किया जा रहा है! लेन-देन के कारण अब तक कम्पनी के घटिया निर्माण पर सुधार नहीं हो पाता है! इस सड़क पर लगभग हर दिन जाम लगते हैं, पर कम्पनी व प्रशासन अभी भी चैन की नींद सो रहा है! विगत 23 अगस्त की पूर्व रात्रि से लेकर दिन के 12 तक भी लगातार जाम लगा था, इतने के बाद भी एलएनटी द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया! जिससे यह सड़क हादसों और मौतों का कारण बन रही है
जबकि ये सड़क अभी निर्माणाधीन है, शासन को हस्तांतरित नहीं हुई है; फिर भी कई हादसों का कारण बन चुकी है! अब तक इसमें दोपहिया वाहनों के साथा कई यात्री बसे एवं मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं! वहीं दूसरी ओर पहाड़ियों की अदूरदर्शितापूर्ण कटाई से ये पहाड़िंया टूट-टूटकर सड़क पर गिर रही हैं! पहाड़ियों के पत्थर, चट्टानें, मिट्टी और मुरूम के साथ विशालकाय पेड़ सड़क पर गिरकर रोड में चलने वालों के लिये प्राणघातक बन रहे हैं! यदि समय रहते इसमें सुधार न किया गया तो ये सड़क अपने घटिया निर्माण के साथ यात्रियों के खून भरे आंसुओं का काला अध्याय लिखेगी!Conclusion:नोट:-
तबियत खराब (सर्दी जुखाम)होने के कारण वॉइस ओवर अच्छे से नही हो पा रहा है कृपया चेक कर खबरे लगाने की कृपा करें।