सिवनी। वैनगंगा नदी के मोती नाला पर बना जर्जर पुल 4 फीट तक डूब चुका है. नदी के किनारे स्थित कब्रिस्तानतक जाने के लिए लोगों को 4 फीट पानी से गुजरना पड़ता है. कई बार गुहार लगाने के बावजूद जिला प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ग्रामिणों की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बता दें कि वैनगंगा नदी में जब से संजय सरोवर बांध बना है, तब से मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान डूब क्षेत्र में आ गया है. लेकिन अभी तक कब्रिस्तान के लिए कोई भूमि का आवंटित भी नहीं किया गया.