ETV Bharat / state

जान हथेली पर लेकर कब्रिस्तान जाने को मजबूर हैं लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

सिवनी के छपारा में मोती नाला पर बना पुल जर्जर हो चुका है, साथ ही वो पूरी तरह से पानी में डूब चुका है. स्थानीय लोग अपनी जान हथेली पर लेकर कब्रिस्तान जाने के मजबूर हैं.

जान को हथेली में रखकर जनाजा कब्रिस्तान लेकर जाने के लिए मजबूर
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 4:35 PM IST

सिवनी। वैनगंगा नदी के मोती नाला पर बना जर्जर पुल 4 फीट तक डूब चुका है. नदी के किनारे स्थित कब्रिस्तानतक जाने के लिए लोगों को 4 फीट पानी से गुजरना पड़ता है. कई बार गुहार लगाने के बावजूद जिला प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ग्रामिणों की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

जान को हथेली में रखकर जनाजा कब्रिस्तान लेकर जाने के लिए मजबूर

बता दें कि वैनगंगा नदी में जब से संजय सरोवर बांध बना है, तब से मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान डूब क्षेत्र में आ गया है. लेकिन अभी तक कब्रिस्तान के लिए कोई भूमि का आवंटित भी नहीं किया गया.

सिवनी। वैनगंगा नदी के मोती नाला पर बना जर्जर पुल 4 फीट तक डूब चुका है. नदी के किनारे स्थित कब्रिस्तानतक जाने के लिए लोगों को 4 फीट पानी से गुजरना पड़ता है. कई बार गुहार लगाने के बावजूद जिला प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ग्रामिणों की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

जान को हथेली में रखकर जनाजा कब्रिस्तान लेकर जाने के लिए मजबूर

बता दें कि वैनगंगा नदी में जब से संजय सरोवर बांध बना है, तब से मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान डूब क्षेत्र में आ गया है. लेकिन अभी तक कब्रिस्तान के लिए कोई भूमि का आवंटित भी नहीं किया गया.

Intro:जनाजे की जमीन को तरसते ग्रामीण,,
संजय सरोवर बांध निर्माण के बाद से बढ़ी परेशानी,,
शासन प्रशासन का नही गया अब तक ध्यान,,Body:सिवनी:-
जान को हथेली पर रखकर ले जाते हैं जनाजा, जी हां आपको सुनने में अटपटा लगता होगा लेकिन यह हकीकत है सिवनी के छपारा में पिछले चार दशकों से मुस्लिम समुदाय जान को हथेली में रखकर जनाजा कब्रिस्तान लेकर जाते हैं।

वैनगंगा नदी के किनारे से मुस्लिम समुदाय की कब्रिस्तान हैं जो संजय सरोवर बांध में पानी भर जाने की वजह से कब्रिस्तान जाने वाला मार्ग और कब्रिस्तान पानी में डूब जाती हैं। कब्रस्तान तक पहुंचने के लिए लोगों को 4 फीट पानी से गुजर कर कब्रिस्तान तक पहुंचना पड़ता है।

आपको बता दें कि बैनगंगा नदी में जब से संजय सरोवर बांध बना है तब से मुस्लिम समुदाय की कब्रिस्तान डूब क्षेत्र में आ गई हैं लेकिन अब तक उनको कब्रस्तान के लिए कोई भूमि आवंटित नहीं की गई है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बहुत से लोग कब्रिस्तान तक जनाजे के साथ पहुंच नहीं पाते जैसे तैसे जो लोग जनाजे के साथ जान को जोखिम में डालकर कब्रिस्तान पहुंचते हैं। उन्हें भी अपनी जान गंवाने का खतरा बना हुआ रहता है।

वैनगंगा नदी के मोती नाला पर बना पुल जो 4 फीट तक डूब चुका है उसी से जनाजा लेकर गुजरते हैं जो जर्जर अवस्था में है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है बनी रहती हैं बावजूद इसके कब्रस्तान तक जाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन की ओर से भी नहीं की जाती है जिले में दर्जनों घटनाएं पानी से डूब के मरने की होती हैं लेकिन इसके बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।


बाइट-1:- मोलाना शाकिर
छोटी मस्जिद इमाम
बाइट-2:- आफताब अंसारी स्थानीय निवासी
बाइट-3:-अतीक खान स्थानीय निवासीConclusion:
Last Updated : Oct 11, 2019, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.