ETV Bharat / state

MP Seoni News :  मासूमों की जान पर भारी पड़ा माता-पिता का विवाद, बच्चों को कमर में बांध कुएं में कूदी महिला, सभी की मौत - महिला दो मासूम बच्चों के शव कुएं में

सिवनी जिले के एक गांव में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव कुएं में मिले हैं. शुक्रवार रात महिला और उसके बच्चे पड़ोसी के मकान में टीवी देखने के लिए निकले थे. तभी से तीनों लापता थे. पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला. बताया जाता है कि महिला ने घरेलू विवाद में ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया भले ही ये मामला सुसाइड का लगता है लेकिन मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. (Three dead Bodies in well) (Women two children deadbody) (Suicide after domestic dispute)

Women two children deadbody
सिवनी जिले में कुएं में तीन महिला समेत दो बच्चों के शव मिले
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 4:51 PM IST

सिवनी। जिले में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि घरेलू विवाद के बाद महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.पुलिस ने कुएं से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.

सिवनी जिले में कुएं में तीन महिला समेत दो बच्चों के शव मिले

बीती रात पड़ोस में जाने का कहकर निकली : मामला सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के हरदुली गांव का है. महिला अपने पति को पड़ोस में टीवी देखने जाने की बात कहकर निकली थी. काफी देर बाद वह घर नहीं लौटी. सुबह महिला की तलाश की गई तो वह और उसके दोनों बच्चों के शव कुएं में मिले. इससे गांव में हड़कंप मच गया.

बीजापुर CAF कैंप में जवान ने की खुदकुशी, एमपी के भिंड का रहने वाला था मृतक

पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच : महिला चार साल की बेटी और दो साल के बेटे के साथ कुएं में कूदी थी. मृतका महिला संध्या मर्सकोले का घर वालों से विवाद चल रहा था. इसके चलते उसने अपनी चार साल की बेटी स्वाति और दो साल के बेटे पंकज के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूक्ष्मता से जांच में पुलिस जुटी है. (Three dead Bodies in well) (Women two children deadbody) (Suicide after domestic dispute)

सिवनी। जिले में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि घरेलू विवाद के बाद महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.पुलिस ने कुएं से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.

सिवनी जिले में कुएं में तीन महिला समेत दो बच्चों के शव मिले

बीती रात पड़ोस में जाने का कहकर निकली : मामला सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के हरदुली गांव का है. महिला अपने पति को पड़ोस में टीवी देखने जाने की बात कहकर निकली थी. काफी देर बाद वह घर नहीं लौटी. सुबह महिला की तलाश की गई तो वह और उसके दोनों बच्चों के शव कुएं में मिले. इससे गांव में हड़कंप मच गया.

बीजापुर CAF कैंप में जवान ने की खुदकुशी, एमपी के भिंड का रहने वाला था मृतक

पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच : महिला चार साल की बेटी और दो साल के बेटे के साथ कुएं में कूदी थी. मृतका महिला संध्या मर्सकोले का घर वालों से विवाद चल रहा था. इसके चलते उसने अपनी चार साल की बेटी स्वाति और दो साल के बेटे पंकज के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूक्ष्मता से जांच में पुलिस जुटी है. (Three dead Bodies in well) (Women two children deadbody) (Suicide after domestic dispute)

Last Updated : Oct 8, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.