सिवनी। नगर परिषद लखनादौन में नगर सरकार चुनने में सभी निर्दलीय एकजुट दिखे. जिसका उन्हें फायदा मिला. नगर परिषद लखनादौन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष वार्ड क्र. 05 से चुनाव जीतीं मंजू किशन साहू प्रत्याशी थीं. जबकि वार्ड क्र. 12 से निर्दलीय चुनाव जीतीं मीना गोल्हानी मैदान में थीं. जहां निर्दलीय मीना गोल्हानी को जीत मिली.
लॉटरी से हुआ उपाध्यक्ष का फैसला : नगर परिषद लखनादौन में उपाध्यक्ष के पद पर भी महिला पार्षद काबिज हुई. नगर परिषद उपाध्यक्ष के लिए वार्ड क्र. 2 के पार्षद सीताराम चौकसे और वार्ड क्रं. 04 की पार्षद विजुषा प्रदीप राजपूत मैदान में थे. दोनों ही प्रत्याशियों को 07-07 वोट मिले थे. जबकि एक वोट निरस्त हो गया था. बाद में विजुषा प्रदीप राजपूत को लॉटरी से विजयी घोषित किया गया. बता दें कि लखनादौन नगर परिषद में विजुसा राजपूत, अनीता संदीप जैन, वर्षा विनोद जैन, मीना गोल्हानी के अलावा सीताराम, संजय शुक्ला, जिनेश बकोड़े ने निर्दलीय चुनाव जीता था.
नगर सरकार के लिए सभी लगा रहे थे जुगत : 15 सदस्यीय नगर परिषद में इस बार 10 महिला सदस्यों का प्रतिनिधित्व है. नगर परिषद अध्यक्ष पद भी अनारक्षित महिला के लिए सुरक्षित होने के चलते महिला अध्यक्ष चुनी गईं. लखनादौन नगर परिषद में एक ऐसा भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जहां निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद अब अध्यक्ष पद में जीत हासिल करने वाली मीना गोल्हानी को भाजपा अपना बता रही है. सोशल मीडिया में भाजपा के नेता श्रेय लेते दिखाई देने लगे. नगर परिषद लखनादौन में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं दीं.
(Seoni district Municipal election) )Municipal government of independent) (Lakhnadaun Meena Golhani chairman)