ETV Bharat / state

MP Seoni : नगर परिषद लखनादौन में निर्दलीय की नगर सरकार, मीना गोल्हानी बनी नगर परिषद अध्यक्ष - लॉटरी से हुआ उपाध्यक्ष का फैसला

सिवनी जिले की नगर परिषद लखनादौन के 15 में से 07 वार्डों में निर्दलीयों ने चुनाव जीत हासिल की थी. 06 वार्डों से भाजपा के पार्षद जीते. वहीं, कांग्रेस के मात्र दो पार्षद ही चुने गए. इसके बाद नगर सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ चल रही थी. लखनादौन नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला 17अक्टूबर दिन सोमवार को हो गया. इसमें निर्दलीय प्रत्याशी मीना गोल्हानी अध्यक्ष चुनी गईं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजुषा राजपूत को चुना गया. (Seoni district Municipal election) (Municipal government of independent) (Lakhnadaun Meena Golhani chairman)

Seoni district Municipal election
नगर परिषद लखनादौन में निर्दलीय की नगर सरकार
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:16 PM IST

सिवनी। नगर परिषद लखनादौन में नगर सरकार चुनने में सभी निर्दलीय एकजुट दिखे. जिसका उन्हें फायदा मिला. नगर परिषद लखनादौन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष वार्ड क्र. 05 से चुनाव जीतीं मंजू किशन साहू प्रत्याशी थीं. जबकि वार्ड क्र. 12 से निर्दलीय चुनाव जीतीं मीना गोल्हानी मैदान में थीं. जहां निर्दलीय मीना गोल्हानी को जीत मिली.

नगर परिषद लखनादौन में निर्दलीय की नगर सरकार

लॉटरी से हुआ उपाध्यक्ष का फैसला : नगर परिषद लखनादौन में उपाध्यक्ष के पद पर भी महिला पार्षद काबिज हुई. नगर परिषद उपाध्यक्ष के लिए वार्ड क्र. 2 के पार्षद सीताराम चौकसे और वार्ड क्रं. 04 की पार्षद विजुषा प्रदीप राजपूत मैदान में थे. दोनों ही प्रत्याशियों को 07-07 वोट मिले थे. जबकि एक वोट निरस्त हो गया था. बाद में विजुषा प्रदीप राजपूत को लॉटरी से विजयी घोषित किया गया. बता दें कि लखनादौन नगर परिषद में विजुसा राजपूत, अनीता संदीप जैन, वर्षा विनोद जैन, मीना गोल्हानी के अलावा सीताराम, संजय शुक्ला, जिनेश बकोड़े ने निर्दलीय चुनाव जीता था.

Jhabua BJP Win भूरिया के गढ़ में Congress को करारी शिकस्त, नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में BJP जीती

नगर सरकार के लिए सभी लगा रहे थे जुगत : 15 सदस्यीय नगर परिषद में इस बार 10 महिला सदस्यों का प्रतिनिधित्व है. नगर परिषद अध्यक्ष पद भी अनारक्षित महिला के लिए सुरक्षित होने के चलते महिला अध्यक्ष चुनी गईं. लखनादौन नगर परिषद में एक ऐसा भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जहां निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद अब अध्यक्ष पद में जीत हासिल करने वाली मीना गोल्हानी को भाजपा अपना बता रही है. सोशल मीडिया में भाजपा के नेता श्रेय लेते दिखाई देने लगे. नगर परिषद लखनादौन में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं दीं.

(Seoni district Municipal election) )Municipal government of independent) (Lakhnadaun Meena Golhani chairman)

सिवनी। नगर परिषद लखनादौन में नगर सरकार चुनने में सभी निर्दलीय एकजुट दिखे. जिसका उन्हें फायदा मिला. नगर परिषद लखनादौन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष वार्ड क्र. 05 से चुनाव जीतीं मंजू किशन साहू प्रत्याशी थीं. जबकि वार्ड क्र. 12 से निर्दलीय चुनाव जीतीं मीना गोल्हानी मैदान में थीं. जहां निर्दलीय मीना गोल्हानी को जीत मिली.

नगर परिषद लखनादौन में निर्दलीय की नगर सरकार

लॉटरी से हुआ उपाध्यक्ष का फैसला : नगर परिषद लखनादौन में उपाध्यक्ष के पद पर भी महिला पार्षद काबिज हुई. नगर परिषद उपाध्यक्ष के लिए वार्ड क्र. 2 के पार्षद सीताराम चौकसे और वार्ड क्रं. 04 की पार्षद विजुषा प्रदीप राजपूत मैदान में थे. दोनों ही प्रत्याशियों को 07-07 वोट मिले थे. जबकि एक वोट निरस्त हो गया था. बाद में विजुषा प्रदीप राजपूत को लॉटरी से विजयी घोषित किया गया. बता दें कि लखनादौन नगर परिषद में विजुसा राजपूत, अनीता संदीप जैन, वर्षा विनोद जैन, मीना गोल्हानी के अलावा सीताराम, संजय शुक्ला, जिनेश बकोड़े ने निर्दलीय चुनाव जीता था.

Jhabua BJP Win भूरिया के गढ़ में Congress को करारी शिकस्त, नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में BJP जीती

नगर सरकार के लिए सभी लगा रहे थे जुगत : 15 सदस्यीय नगर परिषद में इस बार 10 महिला सदस्यों का प्रतिनिधित्व है. नगर परिषद अध्यक्ष पद भी अनारक्षित महिला के लिए सुरक्षित होने के चलते महिला अध्यक्ष चुनी गईं. लखनादौन नगर परिषद में एक ऐसा भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जहां निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद अब अध्यक्ष पद में जीत हासिल करने वाली मीना गोल्हानी को भाजपा अपना बता रही है. सोशल मीडिया में भाजपा के नेता श्रेय लेते दिखाई देने लगे. नगर परिषद लखनादौन में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं दीं.

(Seoni district Municipal election) )Municipal government of independent) (Lakhnadaun Meena Golhani chairman)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.