सिवनी/इंदौर। कथित रूप से ASI को 5 लोगों को मुफ्त में खिलाना महंगा पड़ा. आरोप है कि कथित रूप से नशे में धुत एएसआई गिरिराज सिंह द्वारा ढाबा में अपनी वर्दी का रौब दिखाया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, सारा मामला सिवनी जिले के आदेगांव थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया में बने बंटी ढाबा का है. जहां पर आदेगांव थाने में पदस्थ एएसआई गिरिराज सिंह द्वारा 5 लोगों को फ्री में खाना खिलाने का प्रयास किया गया. जब ढाबा संचालक ने पैसा मांगे तो एएसआई अपनी वर्दी का रौब बताया.
एसडीओपी ने पल्ला झाड़ा : इसी दौरान ढाबा में खाना खा रहे लोगों द्वारा एएसआई से ढाबा संचालक को पैसे दिलाए गए. उसके बाद एएसआई गिरिराज सिंह ढाबा संचालक से 3 घंटे तक पैसा वापस लेने पर अड़े रहे. इस बारे में एसडीओपी दीपक मिश्रा का कहना है कि पहले मामले की जांच कराई जाएगी. पहली नजर में एएसआई वर्दी में नहीं दिख रहा है. जांच के बाद कहा जा सकता है कि मामला क्या है. इस घटना से ढाबा संचालक में रोष व्याप्त है. इसके साथ ही अन्य दुकानदारों ने भी इसका विरोध किया है. एएसआई का वायरल वीडियो जिले में चर्चा विषय बना है.
धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार : इंदौर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के अमरावती से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. धोखाधड़ी में प्रकरण में रोशन सचदेवा और हरीश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग लगातार फरार चल रहे थे, जो इंदौर में चोइथराम मंडी के पास किराए का मकान लेकर रह रहे थे. पुलिस ने इनके पास से लाखों का माल भी जब्त किया है. आरोपी पहले ड्राइवर बनकर ट्रक मालिकों से संपर्क करते और पर किराए पर ट्रक ले लेते थे. बाद में इस ट्रक में माल भरकर उसे माल सहित बेच देते थे. इन लोगों ने इंदौर के तेल व्यापारी से ट्रक लेकर 20 लाख का तेल बेच दिया तो छत्तीसगढ़ से ट्रक चुराकर लाखों का एलुमिनियम बेच दिया था.