सिवनी। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लाख दावे क्यों ना कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सिवनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कार्यक्रम में पहुंच रही महिलाओं के लिए न तो खाने पीने की व्यवस्था है. वहीं स्वस्थ्य विभाग ने मामले में चुप्पी साधी हुई है.
सिवनी के छपारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार के दिन नसबंदी शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. लेकिन नसबंदी के ऑपरेशन के लिए न समय पर सर्जन पहुंच रहे हैं और न नहीं स्वस्थ्य विभाग इन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
आशा कार्यकर्ताएं नसबंदी शिविर में दूर दराज के गांवों से महिलाओं को प्रोत्साहित कर सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र लाया जाता है. इस दौरान केंद्र पर 10 बजे से महिलाओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. डॉक्टर के नहीं होने के चलते उन्हें बिना ऑपरेशन कर घर लौटने पड़ता है.