सिवनी। हत्या के मामले में संदेही एक शख्स ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश सनोडिया हत्या के मामले में संदेही था. जिसे रात को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया. जब पुलिस पूछताछ कर रही थी उसी दौरान अचानक बिजली चली गई. बिजली गुल होने का फायदा उठाते हुए सुरेश सनोडिया भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो सुरेश छत से कूद गया.
हादसे में सुरेश सनोडिया को गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.
बता दें कि छपारा पुलिस ने 15 दिन पहले जूनापानी गांव में एक विवाहिता की मौत के मामले में पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.