सिवनी के दक्षिण सामान्य वनमंडल की रिड्डीटेक क्षेत्र में करीब 4 दिन पहले कमजोर हालत में मिले तेंदुए के शावक को उसकी मां नहीं मिलने पर वन विभाग ने उसे भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना कर दिया है।
गौरतलब है कि फोरलेन ब्रिज के नीचे तेंदूपत्ता संग्राहकों को एक कमजोर हालत में तेंदुए का शावक नजर आया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक का इलाज शुरू किया.जंगल में मिले तेंदुए के बच्चे को तीन दिन रखने के बाद भोपाल भेज दिया गया। यह तेंदुए का बच्चा बेहद कमजोर हालत में है। उसकी मां का इंतजार किया गया लेकिन वो नहीं आई इसलिये अच्छी देखभाल के लिए उसे भोपाल भेजा गया है.
हाईलाइट्स
- तेंदुए का नन्हा शावक
- नन्हे शावक को भेजा गया भोपाल
- राजधानी भोपाल में अच्छी देखभाल के लिए भेजा गया
- 4 दिन पहले मिला था नन्हा शावक
- तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला था शावक
- बेहद कमजोर होने की वजह से भेजा गया है भोपाल