ETV Bharat / state

धान चोरी करते वक्त चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर पहुंचाया थाने - सिवनी ग्रामीण चोर को रस्सी से बांधा

सिवनी में ग्रामीणों ने चोर को धान चुराते रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चार चोरों को रस्सी से बांधकर थाने ले गए.

illagers-tied-the-thief-with-rope-in-seoni
चोर
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 1:31 PM IST

सिवनी। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर लखनवाड़ा थाना के सुखवाहा गांव में चार चोरों की ग्रामीणों ने उस समय जमकर धुनाई कर दी, जब इन चोरों को मक्का और धान चुराकर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.

चोरों को रस्सी से बांधा

चोरों ने 6 किसानों के खेत और खलिहान से भारी मात्रा में धान चुराकर पुलिया और जंगल में छिपाकर रखे थे. किसान ने जैसे ही धान बेचते हुए एक युवक को देखा तो उसने अपनी धान को पहचान लिया और फिर क्या था ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया. पूछताछ में पकड़े गए चोर ने तीन साथियों का नाम बताया.

illagers tied the thief with rope in Seoni
चोरों को रस्सी से बांधा

ग्रामीणों ने तुरंत बिना देरी किए चारों चोर को पकड़कर रस्सी से बांधा और उनकी धुनाई कर दी. फिर चोरों को रस्सी से बांधकर पैदल थाना ले जाया गया. हालांकि आधे रास्ते में ही सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई थी पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिवनी। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर लखनवाड़ा थाना के सुखवाहा गांव में चार चोरों की ग्रामीणों ने उस समय जमकर धुनाई कर दी, जब इन चोरों को मक्का और धान चुराकर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.

चोरों को रस्सी से बांधा

चोरों ने 6 किसानों के खेत और खलिहान से भारी मात्रा में धान चुराकर पुलिया और जंगल में छिपाकर रखे थे. किसान ने जैसे ही धान बेचते हुए एक युवक को देखा तो उसने अपनी धान को पहचान लिया और फिर क्या था ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया. पूछताछ में पकड़े गए चोर ने तीन साथियों का नाम बताया.

illagers tied the thief with rope in Seoni
चोरों को रस्सी से बांधा

ग्रामीणों ने तुरंत बिना देरी किए चारों चोर को पकड़कर रस्सी से बांधा और उनकी धुनाई कर दी. फिर चोरों को रस्सी से बांधकर पैदल थाना ले जाया गया. हालांकि आधे रास्ते में ही सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई थी पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.