सिवनी। सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड मोहन चक्रवर्ती के घर गैस सिलेंडर फट गया, जिससे घर में आग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने से घर का सामान जलकर खाक हो गया.
दरअसल बरघाट थाना क्षेत्र निवासी मोहन चक्रवर्ती की पत्नी खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई. जिसे देखते ही महिला घबराकर घर से बाहर जाकर लोगों को मदद के लिए आवाज लगाने लगी, तभी अचानक सिलेंडर फट गया और घर में आग लग गई.