सिवनी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर सिवनी जिला कांग्रेस ने एक सप्ताह का समारोह रखा है, जिसमें अलग-अलग दिन महात्मा गांधी के विचारों के विस्तार के लिए कई तरह के कार्यक्रम रखे जाते हैं. इसी के तहत दलसागर चौपाटी गीतों का कार्यक्रम रखा गया.
मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती को पूरे हफ्ते भर अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जाने का फरमान सभी जिले की कांग्रेस इकाइयों को जारी किया है. जिसके चलते सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम में सिवनी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित कांग्रेस की सभी इकाइयां मौजूद रही. कार्यक्रम में समय- समय पर बापू की जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा दिए हुए उपदेश को भी आम जनता को बताया गया.