ETV Bharat / state

आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल, शेषनाग के आकार के पौधों की पूजा में उमड़ पड़े ग्रामीण - महुआ के पेड़

सिवनी के आदेगांव से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल खेला जा रहा है. यहां किसान के एक खेत में नाग देवात के आकार में कुछ पौधों की ग्रामीण विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं, उनका मानना है कि ये नाग देवता हैं और नाग पंचमी के दिन यहां अवरित हुए हैं.

Sheshnag-shaped plant worship
शेषनाग के आकार के पौधे की पूजा
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 11:54 AM IST

सिवनी। लखनादौन तहसील मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल खेला जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में सिवनी से लेकर लखनादौन में आस्था के नाम पर महुआ के पेड़ (Mahua tree) की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ में अंधविश्वास का खेल देखा गया था और अब फिर आदेगांव से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर लोगों के बीच आस्था के नाम पर अंधविश्वास देखने को मिला है.

शेषनाग के आकार के पौधे की पूजा

आदेगांव थाना अंतर्गत हिनोतिया टोला गांव से नजदीक एक किसान के खेत में नाग देवता (शेषनाग) के आकार में कुछ पौधे निकल आए हैं. जो हूबहू नागदेव के फन जैसे देखने में दिख रहे हैं. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों का आना जाना लगा हुआ है और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या दर्शन करने पहुंच रहे हैं. खेत में पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया, आने जाने वाले हर ग्रामीण प्रसाद के साथ चढ़ोत्तरी चढना में लगे हैं.

Sheshnag-shaped plant
शेषनाग के आकार के पौधे

यहां लोग नाग देवता के आकार में निकले कुछ पौधों को नाग देवता मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और कोसों दूर से कुछ पैदल तो कुछ गाड़ियों से यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जब उस किसान से पूछा कि नाग देवता कैसे प्रकट हुए तो उसने बताया कि भैस चराने के दौरान उनकी नजर इन पौधों पर पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने गांव में जाकर लोगों को इस बारे में बताया, जिसके बाद लोगों ने इन पौधों को देखा तो इन पौधों को नागदेव मानकर पूजा करना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को समझाने की कोशिश की, हालांकि लोगों पर पुलिस की समझाइश का कोई असर नहीं हुआ और लोग लगातार पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी प्रकार से अंधविश्वास को कभी भी बढ़ावा नहीं देता है.

सिवनी। लखनादौन तहसील मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल खेला जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में सिवनी से लेकर लखनादौन में आस्था के नाम पर महुआ के पेड़ (Mahua tree) की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ में अंधविश्वास का खेल देखा गया था और अब फिर आदेगांव से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर लोगों के बीच आस्था के नाम पर अंधविश्वास देखने को मिला है.

शेषनाग के आकार के पौधे की पूजा

आदेगांव थाना अंतर्गत हिनोतिया टोला गांव से नजदीक एक किसान के खेत में नाग देवता (शेषनाग) के आकार में कुछ पौधे निकल आए हैं. जो हूबहू नागदेव के फन जैसे देखने में दिख रहे हैं. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों का आना जाना लगा हुआ है और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या दर्शन करने पहुंच रहे हैं. खेत में पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया, आने जाने वाले हर ग्रामीण प्रसाद के साथ चढ़ोत्तरी चढना में लगे हैं.

Sheshnag-shaped plant
शेषनाग के आकार के पौधे

यहां लोग नाग देवता के आकार में निकले कुछ पौधों को नाग देवता मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और कोसों दूर से कुछ पैदल तो कुछ गाड़ियों से यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जब उस किसान से पूछा कि नाग देवता कैसे प्रकट हुए तो उसने बताया कि भैस चराने के दौरान उनकी नजर इन पौधों पर पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने गांव में जाकर लोगों को इस बारे में बताया, जिसके बाद लोगों ने इन पौधों को देखा तो इन पौधों को नागदेव मानकर पूजा करना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को समझाने की कोशिश की, हालांकि लोगों पर पुलिस की समझाइश का कोई असर नहीं हुआ और लोग लगातार पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी प्रकार से अंधविश्वास को कभी भी बढ़ावा नहीं देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.