सिवनी। वन परिक्षेत्र कुरई अंतर्गत ग्राम पिपरवानी के पास पिछले एक सप्ताह से बाघ की दहशत थी. इस बाघ को वन विभाग ने सफलातपूर्वक रेस्क्यू कर लिया है. जिसके बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. वन विभाग कि अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने के लिए हाथियों का सहारा लिया.
बता दें कि पिछले दिनों वन परिक्षेत्र कुरई अंतर्गत ग्राम पिपरवानी में बाघ ने एक ग्रामीण और लाइनमैन पर हमला कर दिया था. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाघ के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग चौकन्ना हो गया था.
आज वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक बाघ को पकड़ लिया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ को पकड़ने में ट्रेंड हाथियों की मदद ली गई है. वहीं वन विभाग कि अधिकारियों का कहना है कि इलाके में एक और बाघ दिखने की जानकारी मिली है, जिसकी तलाश जारी है.