सिवनी। सिवनी के आस-पास वनक्षेत्र होने के कारण अक्सर वन्यप्राणी भोजन की तलाश में कृषि भूमि एवं आवासीय स्थलों तक आ जाते है, और अक्सर खेतों में बने खुले कुएं में गिर जाते है.
ऐसी ही एक घटना बंघोडी गांव कातलबोडी एरपा सर्किल में हुई. जहां कुंए में सुबह 2 जंगली सुअर गिरने की सूचना उड़नदस्ता प्रभारी केके तिवारी को मिली. इसके बाद स्थानीय अमले को घटना के बारे में जानकारी देकर तत्काल रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों जंगली सुअर को करीब 30 फीट गहरे कुएं से 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत के बाद जाल की सहायता से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया.