सिवनी। जिलें में कोरोना प्रकोप के बीच एक सुखद खबर आई है. जिसमें कोविड-19 से संक्रमित पहला व्यक्ति उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गया है. जिसके बाद उसे 23 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर से छुट्टी दे दी गई है. इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्यामवीर घंसौर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वस्थ मरीज का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया और उसे शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने उसे 10 दिन तक होम क्वारंटीन में रहने की समझाइश दी है.
दरअसल, घंसौर तहसील के तुमड़ीपार गांव में महाराष्ट्र से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसका इलाज 12 दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में चल रहा था. इलाज के दौरान युवक को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लगातार पोषक तत्वों से भरपूर भोजन और दवाइयां दी जा रही थीं. जिसके चलते 12 दिनों में युवक स्वस्थ हो गया और उसे आज उसके गांव रवाना कर दिया गया. इसके अलावा जिले में अब सिर्फ एक पॉजिटिव मरीज है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
जिले के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के उपचार के बारे में अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सराहनीय काम किया है. वहीं मरीज ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया है. यही कारण है कि मरीज 12 दिन में ही स्वस्थ्य होकर घर जा चुका है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करें. इसके लिए वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलें. जरूरी काम से घर से बाहर निकलते समय मुंह ढककर रखें. इसके साथ ही किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.