सिवनी। मध्यप्रदेश में किसानों ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. सरकार द्वारा उठाए गए कदम से किसान नाराज हैं, लिहाजा वे विरोध-प्रदर्शन पर उतर आए हैं. लखनादौन तहसील क्षेत्र में 200 से ज्यादा किसानों ने नेशनल हाईवे-7 पर चक्काजाम कर दिया. किसानों ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ जबलपुर-नागपुर फोरलाइन पर चक्काजाम कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- सिवनी में 200 से ज्यादा किसानों ने चक्काजाम किया.
- किसानों ने जबलपुर-नागपुर फोरलाइन पर चक्काजाम किया.
- कृषि विभाग किसानों को मक्के का बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही है.
- मक्के की बीज की मांग को लेकर किसानों ने चक्काजाम किया.
- चक्काजाम की जानकारी मिलते ही लखनादौन पुलिस मौके पर पहुंची.
- मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने विरोध जारी रखने की बात कही है.